भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर थाना में रामनवमी पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधियों और दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।अंचलाधिकारी रामाशंकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, पुलिस निरीक्षक कृष्णा कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का संचालन बरूण बिहारी ने किया।बैठक में थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि पूजा के दौरान शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने, निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने, हुड़दंगियों पर नजर रखने आदि पर विमर्श किया गया। बैठक में पुलिस निरीक्षक कृष्णा कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान निर्धारित समय एवं रूट पर ध्वनि विस्तारक यंत्र को बजाने का निर्देश देते हुए कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों और शराब बिक्री पर रोक लगाने एवं डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
बैठक में आए लोगों से पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। मौके पर एएसआई रेबुल अंसारी, अभिमन्यु सिंह, रामप्रसाद इंदवार ,कुंदन, यादव जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, मुखिया बेबी देवी, बीडीसी चंदन ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव यादव, संजय यादव, विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव, धनंजय साव, महेंद्र पासवान, निरंजन पाठक, राजमोहन यादव, अजय सोनी, दिलीप पासवान , सुनील यादव ,राकेश कुमार,
उमेश विश्वकर्मा, दयानंद सोनी, सुधीर राम ,परमा रावत, सुजीत बैठा अन्य लोगों उपस्थित थे।