विशुनपुरा
थाना परिसर में रामनवमी पूजा को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक की गयी. थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधियों और दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया.
बैठक में पूजा के दौरान शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने, निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने, हुड़दंगियों पर नजर रखने आदि पर विमर्श किया गया. इस मौके पर थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने कहा की पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों पर प्रतिबंध रहेगा. रामनवमी के त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाना है.
उन्होंने बैठक में आए लोगों से पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की. ताकि समय रहते पुलिस अपनी कारवायी कर सके. उन्होंने कहा कि अखाड़े के लोग जुलूस अपने रुट के अनुसार ले जाएंगे.
इस मौके पर जिलापरिसद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी, विष सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, राधेश्याम पांडेय, सुरेंद्र यादव, रामनाथ प्रसाद, भरदुल चन्द्रवँशी, डॉ प्रवीण यादव, मुखिया ददन सिंह, हसमत अंसारी, ऐनुल अंसारी, लतीफ अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.