टीपीसी सदस्य के यहां पुलिस ने चिपकाया इश्तहार police

टीपीसी सदस्य के यहां पुलिस ने चिपकाया इश्तहार
मोहम्मदगंज
पलामू जिला के विश्रामपुर थानान्तर्गत घासीदाग गांव निवासी अनिल जी उर्फ अनिल भुइयां के घर पर शनिवार को मोहम्मदगंज पुलिस ने इश्तहार चिपकाया है।
इस सम्बंध में मोहम्मदगंज थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि अनिल जी उर्फ अनिल भुइयां टी पी सी सदस्य है,जो मोहम्मदगंज थाना कांड संख्या 44/2018 का प्राथमिकी अभियुक्त है,काफी दिनों से फरार है।थाना प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि अभियुक्त के गांव घासीदाग के चौक चौराहों पर ढोल ,नगाड़ा बजवाकर उन्होंने स्वयं इश्तेहार चिपकाया है।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda