रामनवमी के शुभ अवसर पर जल कलश यात्रा में सपरिवार शामिल हुए रामदास प्रसाद साहू। palamu

मनातू/पलामू!
रामनवमी के शुभ अवसर पर जल कलश यात्रा में सपरिवार शामिल हुए रामदास प्रसाद साहू।
*पंडित सत्येंद्र पाठक एवं बदन पाठक ने मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना करवाये।*
*गाजे बाजे के साथ जल कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु भाग लिये।*
*मनातू से जितेंद्र कुमार पटवे की रिपोर्ट।*
मनातू प्रखंड के पदमा पुराना बाजार  देवी मंडप के प्रांगण से  मध्य विद्यालय पदमा छठ घाट स्थित तालाब से जल का उठाव कर विधि विधान के साथ पंडितों के द्वारा जल कलश की स्थापना की गई।
रामनवमी के शुभ अवसर पर 9 दिनों तक चलने वाली इस पूजा अर्चना के साथ दशमी के दिन रामनवमी का जुलूस एवं झंडे का मिलान किया जाएगा।
पूजा महोत्सव में सरकार के गाइडलाइंस का भी पालन करना अति आवश्यक होगा।
पांकी विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी रामदास प्रसाद साहू ने रामनवमी के शुभ अवसर पर सभी जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा रामनवमी का त्यौहार आपसी भाईचारे की परिचय देते हुए इस त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए।
मौके पर पुजारी बृजेश कुमार स परिवार जिला परिषद सदस्य प्रदीप कुमार चावला, पंचायत समिति पूनम देवी, भोला प्रसाद साहू, वीरेंद्र प्रजापति, सुरेंद्र कुमार दिलीप कुमार संजय प्रसाद, पचू साव, डोमन, मधु, इस्लाम अहमद, शकील भाई, वीरेंद्र सिंह, कृष्णा विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे।

Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa