शिक्षकों के तीसरे बैच का चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ news

शिक्षकों  के तीसरे बैच का चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ

श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड संसाधन केंद्र अधौरा में मूलभूत साक्षरता व संख्या ज्ञान एवम सम्पर्क फाउंडेशन कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों  के तीसरे बैच का चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हो गया प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षकों ने कहा कि यह प्रशिक्षण आप सबो के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण में चार दिनों तक जो भी जानकारी आप सबो को दिया गया,उसे अपने विद्यालय के बच्चों तक ले जायें तभी प्रशिक्षण सार्थक होगा।प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने वर्ग एक से तीन तक के बच्चों को कैसे समावेशी ,आकर्षक व आनन्ददायी शिक्षा दिया जाय के गुर शिक्षकों को विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण में शिक्षकों को संजय मेहता,अविनाश कुमार व अखिलेश प्रसाद ने प्रशिक्षण दिया.प्रशिक्षण में शिक्षक भूपेन्द्र प्रताप देव,मदन राम,ज्ञान प्रकाश,सत्यदेव कुमार,विनोद ठाकुर, अखौरी प्रवीण कुमार सिन्हा,ममता रानी,रेखा कुमारी,मीरा कुमारी,बबिता सिंह,कुमारी नीलम,मंजू सिंह,कुमकुम कुमारी,बाबूलाल सिंह,अशोक महतो,संजय कुमार,हफीज अंसारी,अनिल कुमार यादव,रियासत हुसैन अंसारी ,सुग्रीव राम सहित 40 प्रतिभागी शामिल थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa