पाल्हे कला गांव के विश्वकर्मा टोला में लगाए गए जल मीनार हाथी के दांत साबित हो रहा हैं nagar

पाल्हे कला गांव के विश्वकर्मा टोला में लगाए गए जल मीनार हाथी के दांत साबित हो रहा हैं


श्री बंशीधर नगर: श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के  वार्ड नम्बर  17  के पाल्हे कला गांव के विश्वकर्मा टोला में लगाए गए नगर पंचायत द्वारा जल मीनार हाथी के दांत साबित हो रहे हैं। उस जल मीनार में पानी के नाम पर बूंदा बूंदी हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार जिस जगह पर जन मीनार लगाया गया है वहां पर पानी है ही नहीं!  ग्रामीणों ने इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार और स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया था ।  ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह वार्ड पार्षद कामेश पासवान जब लगाए गए जल मीनार के जगह पर पहुंचे और मोटर चालू कर पानी भरने का कोशिश किए तो पानी के नाम पर बूंदा बूंदी निकल रहा था।
 स्थानीय ग्रामीण मीना विश्वकर्मा, लीला देवी, मुनि देवी, रेणु देवी, गायत्री देवी, बबिता देवी, पार्वती देवी, प्रभा देवी,अनिल विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, रामजी विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा, सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया गया था कि जिस जगह पर जल मीनार लगाया गया है उस जगह पर पानी नहीं है। उसके जगह किसी दूसरे स्थान पर जल मीनार लगाया जाए ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। 
वह इस मामले में पूछे जाने पर वार्ड पार्षद कामेश पासवान ने बताया कि पानी नहीं निकल रहा है।  हम लोग पूरी तरह से कोशिश में है कि जल मीनार को दूसरी जगह लगाएं और ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराएं।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa