सीबीआई पुरैनी शाखा द्वारा वितीय साक्षरता एवम डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान का किया गया शुभारंभ nagar

सीबीआई पुरैनी शाखा द्वारा वितीय साक्षरता एवम डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान का किया गया शुभारंभ

श्री बंशीधर नगर-सेंट्रल बैंक के पुरैनी शाखा द्वारा वितीय साक्षरता एवम डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान का शुभारंभ किया गया।प्रखण्ड के नरखोरिया कला ग्राम स्थित विद्यालय के प्रांगण में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सेंट्रल बैंक के पुरैनी शाखा के शाखा प्रबंधक दिलीप कीड़ो व जेएसएलपीएस के प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक धनन्जय कुमार द्वारा वितीय सेवाओ,समाजिक सुरक्षा योजनाओं व डिजिटल लेन देन की जानकारी विस्तार से दिया.साथ ही पीएमएसबी वाई,पीएमजे जेबी वाई,व्यक्तिगत बचत खाता,सुकन्या योजना का खाता खोला गया।
मौके सामुदायिक समन्वयक राजकुमार राम,सीएसपी संचालक जितेन्द्र कुमार,सोमारू उरॉव,बैंक सखी प्रीति देवी,बीसी सखी जरीना खातून,सीआरपी शशि प्रभा,सक्रिय महिला खुशबू कुमारी,पिंकी कुमारी,अंजू कुमारी,संचिता कुमारी,सुधा देवी,ए पी एस व महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa