प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. medical

विशुनपुरा
राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय के मैदान में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ अनुमंडलीय उपाधीक्षक डॉक्टर सुचित्रा कुमारी एवम प्रमुख दीपा कुमारी, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव ने संयुक्त रुप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया. स्वास्थ्य मेला में मुख्य रूप से आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, टीवी नियंत्रण, मोतियाबिंद जांच, कुष्ठ नियंत्रण, कैंसर नियंत्रण, मातृत्व स्वास्थ्य, त्वचा की जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन, मलेरिया, योगा एवं दवा वितरण सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का स्टॉल लगाया गया था.  ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सम्बंधित आवश्यक जांच करवाकर स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ लिया.
वही मोतियाबिंद स्टॉल पर जांच को लेकर  वृद्ध लोगों की काफी भीड़ देखी गयी.
इस मौके पर बिपेश राज तमांग, प्रधान सहायक राजेश कुमार सिन्हा, एसटीएलएस अनिमेश राज, एमपीडब्ल्यू अस्थाक अहमद, सीएचओ एकता बैंबरवाल, एएनएम तारा गुप्ता, कुष्ठ विशेषज्ञ राजेश कुमार, संतोष ठाकुर सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa