पिकअप वाहन सहित उस पर लदे बेशकीमती लकड़ियों को किया जप्त lakdi

वन कर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर चपकली मोड़ से पिकअप वाहन सहित उस पर लदे बेशकीमती लकड़ियों को किया जप्त

चिनीया से हेमंत कुमार की रिपोर्ट

चिनीया बन कर्मियों ने शुक्रवार कि सुबह करीब 4 बजे गुप्त सूचना के आधार पर तथा रंका पश्चिमी बन क्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर चिनिया थाना क्षेत्र के चपकली मोड़ से एक पिक अप वाहन जिसका नंबर जेएच 03AJO195 हे उस पर लदे सखुआ का बना बनाया हुआ 8/12 का 13 पिस चौपहल को जप्त किया गया है,जप्त किए हुए बेशकीमती लकड़ियों की कीमत लगभग ₹100000 बताई जा रही है । इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने बताया हम लोगों को यह गुप्त सूचना मिली थी कि लकड़ी तस्कर अवैध रूप से पिकअप वाहन पर बेशकीमती लकड़ी लोड कर चिनिया खुथूहा मोड़ मुख्य सड़क से रनपुरा रोड से चिनिया गढ़वा सड़क  से होते हुए जा रही है , जिसके आलोक में हम लोगों ने वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाकर चिनिया के चपकली मोड़ से पिकअप वाहन सहित उस पर लदे लकड़ियों को जप्त कर लिया गया है, जबकि मौके से पिक अप वाहन का ड्राइवर तथा लकड़ी तस्कर भागने में सफल रहे हैं।
जप्त किए हुए लकड़ियों मत लगभग ₹100000 है, व अज्ञात लकड़ी तस्कर की भी शिनाख्त के लिए हम लोगों के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है । फिलहाल जप्त किए गए पिकअप वाहन सहित उस पर लदे लकड़ियों को चिनिया बन परिसर लाया गया है ।  छापेमारी अभियान में प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार वंरक्षी प्रेमचंद दास, उमेश कुमार सिंह, रंजीत सिंह, रामाशंकर प्रसाद, रंका पूर्वी के प्रभारी वनपाल राजीव पांडे, विजय सिंह, राहुल कुमार का नाम शामिल है ।

Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa