प्राथमिक विद्यालय सबुआं की जमीन की हुई मापी से चौहदीदार संतुष्ट नहीं kandi

कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पँचायत के प्राथमिक विद्यालय सबुआं की जमीन शनिवार की हुई मापी से चौहदीदार संतुष्ट नहीं हैं। चौहदीदारों का कहना है कि हमलोग अपना अमीन बुलाकर पुनः मापी कराएंगे, जिससे हमारी जमीन का भी अता-पता चल सके। इस असंतुष्टि व नाराजगी का खुलासा तब हुआ, जब सबुआं व हरिगावां गांव के उक्त विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के अभिभावक, बुजुर्ग व ग्रामीण विद्यालय की जमीन पर किए अतिक्रमण मुक्त व सीमांकन की सीमा देखने पहुंचे। 
वहीं मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह सहित उपस्थित सभी ग्रामीणों द्वारा चौहदीदारों को बुलाकर बातचीत की गई। उपस्थित लोगों द्वारा चौहदीदारों को 02 अप्रैल तक संतुष्ट होने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि 03 अप्रैल को घेराबंदी के लिए पिलर गाड़ा जाएगा। 

वहीं मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने कहा कि मैं निजी खर्च से पिलर गड़वा दूंगा। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण के लिए भी कोशिश की जाएगी। 

बता दें कि उक्त प्राथमिक विद्यालय 1959 ई. में स्थापित होने के बाद पहली बार जमीन की मापी की गई थी, जो दो गांवों सबुआं व हरिगावां गांव की सीमा पर अवस्थित है। जहां कोई पहुंच पथ नहीं है। बच्चे व शिक्षक खेत की आर से होकर आते जाते हैं। बारिश के मौसम में तो बच्चे फिसल कर कई बार गिर भी जाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार कुछ ही रैयती है वरना झारखण्ड सरकार की जमीन है, जिसपर सड़क का निर्माण किया जा सकता है, जिसपर किसी का कोई ध्यान नहीं है। 

विदित हो कि कांडी अंचलाधिकारी अजय कुमार दास के निर्देश पर पहुंचे कर्मचारी दीपक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, प्रबंधन समिति अध्यक्ष शिव कुमार चौबे उर्फ बब्लू चौबे व प्रधानाध्यापक नवीन कुमार दुबे की उपस्थिति में उक्त सरकारी विद्यालय की जमीन की मापी की गई थी। सरकारी अमीन अमलेश यादव ने जमीन की मापी की है। कागज के अनुसार कुल जमीन सबुआं में खाता संख्या 80, प्लाट संख्या 342, रकवा 0.12 एकड़, खाता संख्या 80, प्लाट संख्या 343, रकवा 0.02 एकड़ व हरिगावां में खाता संख्या 147, प्लॉट 546, रकवा 0.12 एकड़ अर्थात 0.26 एकड़ जमीन है। जहां विद्यालय भवन छोड़कर चौहदीदारों द्वारा जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था, किन्तु अच्छे व ईमानदार अधिकारी होने के कारण अतिक्रमण मुक्त हुआ। अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कई बार वरीय पदाधिकारियों को भी आवेदन दिया गया था, किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।

उपस्थित ग्रामीणों द्वारा जब अतिक्रमणकारीयों को बुलाया गया, उस वक्त दुधेश साह का पुत्र काशीनाथ साह, सरयू साह व हरीगंगा राम को छोड़कर अन्य लोग अनुपस्थित थे।
मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष शिव कुमार चौबे उर्फ बब्लू चौबे, शिक्षक सुनील कुमार, सेवानिवृत शिक्षक शिव प्रसाद तातो, जयराम चौबे,अवधेश पांडेय, बलराम पांडेय, विदेशी तातो, केशर पासवान,  रामसूरत तातो, भीखू पासवान सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa