अंचल अधिकारी ने धुरकी प्रखंड मे होली पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण मे संपन्न कराने के लिए डीसी के निर्देश पर आठ मजिस्ट्रेट किए नियुक्त
रिपोर्ट: बेलाल अंसारी (धुरकी)
धुरकी प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे अंचल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने डीसी शेखर जमुआर के निर्देश पर आठ पंचायतो मे आठ मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. इस संबंध मे अंचल अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया की डीसी गढ़वा के निर्देश पर होलिका दहन से लेकर होली समाप्ति तक सभी पंचायतो मे विधी व्यवस्था संधारण के लिए मजिस्ट्रेट को जिम्मेवारी सौपी गई है. जिसमे मनरेगा के सहायक अभियंता उज्जवल अग्रवाल को अंबाखोरया पंचायत की संपुर्ण जिम्मेवारी सौपी गई है.
इसी तरह गनियारीकला मे रोजगारसेवक सह प्रभारी बिपीओ चंद्रशेखर चौबे, टाटीदीरी मे बीटीएम प्रवीण मिश्रा, खुटिया पंचायत मे पंचायतीराज के ब्लाॅक कोर्डिनेटर जीतेंद्र कुमार को, भंडार पंचायत मे पंद्रहवीं वित्त के जेई लव कुमार सिंह को, खाला पंचायत मे पीएम आवास के ब्लाॅक कोर्डिनेटर मनिष कुमार को, सदर पंचायत धुरकी मे पंचायत सेवक छवी सिंह को, और रक्सी पंचायत मे जेएसएलपीएस के बीपीएम अंजनी कुमार को पर्व के दौरान विधी व्यवस्था किसी भी प्रकार से भंग ना हो इसकी संपुर्ण जवाबदेही उक्त सभी आठो मजिस्ट्रेट को सौपी गई है.