संवाददाता!
मनातू/पलामू!
मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक।
*जनप्रतिनिधि सहित सभी समुदाय के लोग रहे मौजूद।*
*एएसआई सुखनाथ लोहरा ने समिति का किया संचालन।*
*मनातू से जितेंद्र कुमार पटवे की रिपोर्ट।*
मनातू थाना परिसर में होली शोबे बरात को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी कमलेश कुमार एवं संचालन एएसआई सुखनाथ लोहरा ने किया।
मनातू प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि एवं समुदाय के लोगों ने अपनी अपनी बातों को रख शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने का निर्णय लिया।
थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाएं। प्रशासन सदैव आपके साथ खड़ा है।
अंचलाधिकारी शेखर वर्मा ने संबोधन करते हुए कहा दोनों समुदाय के लोग शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाएं आपसी भाईचारा को बरकरार रखें।
वही शांति समिति की बैठक में चक पंचायत के मुखिया निषाद अहमद खान, 20 सूत्री अध्यक्ष उमेश प्रसाद साहू, पदमा पंचायत के मुखिया अनुज प्रसाद, नौडीहा पंचायत, डुमरी पंचायत के मुखिया पति भीम सिंह, अलीम अंसारी, तैयब खान, सांसद प्रतिनिधि बिगू साहू, अयोध्या प्रसाद, रंगिया पंचायत मुखिया पति अंतू सिंह, आदि लोगों ने त्यौहार को लेकर अपनी अपनी बातों को रखने का काम किया।
साथ ही झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने भी दोनों समुदायों के बीच आपसी भाईचारा को लेकर अपनी बातों को रखने का काम किया।
उन्होंने कहा मनातू कि इतिहास में हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी एक मिसाल कायम की है।
जिसका अनुपालन आज मनातू प्रखंड के सभी लोग करते आ रहे हैं।
मौके पर सभी जनप्रतिनिधि के अलावे सभी मीडिया कर्मी, चांद खान, बैजनाथ सिंह, अलीम अंसारी, नूर मोहम्मद खान, पदमा पंचायत मुखिया अनुज प्रसाद, शत्रुघ्न अग्रवाल, एएसआई उमर खान, तैयब खान, अयोध्या प्रसाद, पंचायत समिति पति अजय दास, थाना के सभी स्टाफ चौकीदार सहित काफी संख्या में सम्मानित ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।