श्री बंशीधर नगर: ससुराल से होलिका दहनकर लौट रहे नशे में धुत बाइक सवारों ने बिजली के पोल में मारी टक्कर, तीन गंभीर, एक रेफर
श्री बंशीधर नगर :-- राष्ट्रीय राजमार्ग 75 सड़क पर सोमवार की देर रात्रि में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नशे में धुत बाइक सवार तीन युवकों ने मोटरसाइकिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। सड़क दुर्घटना में घायल होने वालों में रमुना थाना क्षेत्र के हरादाग गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा के पुत्र बृजेश विश्वकर्मा (25 वर्ष) एवं वकील विश्वकर्मा (16 वर्ष) का नाम शामिल है। दोनों घायल अपने सगे भाई हैं। इन दोनों ने अपने ससुराल भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी गांव निवासी उदय विश्वकर्मा के घर से होलिका दहन करने के बाद अपने घर हरादाग वापस लौट रहें थे। इसी क्रम में नशे में धुत मोटरसाइकिल चालक बृजेश विश्वकर्मा ने भवनाथपुर मोड़ स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप के निकट एनएच सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल में जोरदार धक्का मार दिया।
जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पीसीआर वैन की गाड़ी तुरंत घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने बृजेश विश्वकर्मा के गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। वही दूसरी घटना रमुना थाना क्षेत्र के बगौंधा गांव निवासी बिगन साव के 28 वर्षीय पुत्र रंजीत गुप्ता नशे की हालत में मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होने से बहियार मोड़ के निकट गिरकर घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। घायल ने बताया कि वे अपने घर से केतार थाना क्षेत्र के जोगियाडीह गांव में अपने ससुराल जा रहे थे। इसी क्रम में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से गंभीर रूप से घायल हो गए।