पोस्को एक्ट के फरार अभियुक्त के घर पुलिस के द्वारा चिपकाया गया इश्तेहार garhwa

पोस्को एक्ट के फरार अभियुक्त के घर पुलिस के द्वारा चिपकाया गया  इश्तेहार
मझिआंव - बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखनदी गांव निवासी पोस्को एक्ट प्राथमिकी अभियुक्त फिरोज अंसारी पिता रियासत अंसारी के घर पर बरडीहा थाना एसआई पंकज सिंदुरिया एवं दलबल के द्वारा ढोल नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाया गया। इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संतोष पांडे ने बताया कि थाना कांड संख्या 67/2022, दिनांक –16.09.2022 धारा –376(3)/313 IPC & 4/6 पोक्सो एक्ट के अभियुक्त फिरोज अंसारी पिता रियासत अंसारी ग्राम सुखनदी थाना बरडीहा जिला गढ़वा के निवासिय गृह पर विधिवत ढोल नगाड़ा बजाते हुए माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चश्पाकर तामिला किया गया।
साथ ही श्री पांडे ने बताया कि एक माह के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इधर बताते चलें कि फिरोज अंसारी एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी है जो पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा है। जिसको लेकर न्यायालय के द्वारा इश्तेहार तमिला किया गया है।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda