भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर:दिल दहला देने वाला खबर आया सामने. पति पत्नी के एक साथ उठी अर्थी...
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के धनीमंडरा गांव में शनिवार को एक साथ पति पत्नी की अर्थी उठी पति के मौत के 18 घण्टे बाद सदमे में पत्नी की भी मौत हो गई ।
घटना के बारे में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के धनी मंडरा निवासी 70 वर्षीय रामचन्द्र पासवान को शुक्रवार के देर शाम चार बजे मौत हो गई वह दो माह से लकवा के कारण बेड पर थे ।शनिवार के लगभग दस बजे शव को दाह संस्कार के लिए जैसे ही घर से बाहर निकाला गया अंदर पत्नी बचिया देवी की भी मौत हो गई ।इस घटना की सूचना से पूरा गांव गमगीन हो गया ।बाद में दोनो पति पत्नी को एक साथ अर्थी उठी व दाह संस्कार किया गया ।इस मौके पर पंडरिया पँचायत के मुखिया पति अनिल चौबे ,महेंद्र पासवान ,सुनील पासवान सहित लोग दाह संस्कार में सामील हुए
दोनो पति पत्नी का दाह संस्कार बड़े पुत्र राम बिहारी पासवान के द्वारा किया गया जबकि दो पुत्र जो बाहर कमाने गए थे दूर होने के कारण उपस्थित नही हो पाए ।