गढ़वा शहर के युवा समाजसेवी संदीप अग्रहरी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक यूनिट रक्तदान गढ़वा ब्लड बैंक में किया। रक्तदान के पश्चात अपने विचार व्यक्त करते हुए संदीप अग्रहरि ने कहा कि रक्तदान सभी को करनी चाहिए खासकर युवा वर्ग इस अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि जरूरतमंद की जान बचाई जा सके रक्तदान के मौके पर संदीप की पत्नी खुशबू अग्रहरि,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह गढ़वा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सूरज गुप्ता,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, ओबीसी मोर्चा भाजपा महामंत्री रविंद्र जायसवाल, संजय सिंह अग्रहरि आयुष तिवारी, उत्कर्ष, तन्मय सहित कई लोग उपस्थित थे।