सिंदुरिया में पुलिस ने अवैध महुआ शराब को लेकर किया छापेमारी, उपकरण व जावा महुआ किया नष्ट... garhwa

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट

भवनाथपुर: सिंदुरिया में पुलिस ने अवैध महुआ शराब को लेकर किया छापेमारी, उपकरण व जावा महुआ किया नष्ट...
भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में अवैध रूप से महुवा शराब बनाने के उपकरण व 70 किलोग्राम महुवा जावा को नष्ट किया। जबकि घर के सदस्य मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस बिषय में थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से बनाये जा रहे महुवा शराब के खिलाफ आगे भी करवाई जारी रहेगी।
लोग निर्भीक होकर अवैध शराब बनाने वालों की खबर पुलिस को दे वैसे लोंगो के ऊपर अविलम्ब करवाई की जाएगी।छापामारी दल में एएसआई अभिमन्यु सिंह और पुलिस जवान शामील थे।

Latest News

दुर्गा पूजा को लेकर ट्रेफिक व्यवस्था तय Garhwa