भवनाथपुर जिला परिषद शर्मा रंजनी ने पर्यटक स्थलों को विकसित करने की मांग की garhwa

जिला पर्यटन संवर्धन परिषद समाहरणालय सभागार की बैठक में भवनाथपुर जिला परिषद शर्मा रंजनी ने पर्यटक स्थलों को  विकसित करने की मांग
----------------------------------------
    समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक में भवनाथपुर जिला परिषद रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने अध्यक्ष जिला परिषद गढ़वा के उचित माध्यम के द्वारा उपायुक्त - सह - अध्यक्ष जिला पर्यटक परिषद गढ़वा की सेवा में अनुशंसा पत्र समर्पित कर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड केतार, भवनाथपुर, धुरकी इत्यादि के विभिन्न सुप्रसिद्ध प्राचीन मंदिर को क्षेत्र के जनहित में विकसित करने की अनुशंसा की है।
अनुशंसा की गई पर्यटक स्थल में निम्नांकित नाम शामिल है :--
    1.  प्रखंड केतार -  केतार  मां चतुर्भुजी मंदिर को विकसित किया जाए।
     2.  प्रखंड भवनाथपुर - ग्राम सरईया में शिव पहाड़ी गुफा मंदिर को विकसित किया जाएगा।
     3. प्रखंड भवनाथपुर - ग्राम फुलवार में गर्म कुंड स्थल को विकसित किया जाए।
   4.  प्रखंड धुरकी ग्राम परासपानी कला में जननायक कर्पूरी ठाकुर सुखलदरी फॉल को विकसित किया जाए।
    5. प्रखंड श्री बंशीधर नगर -  बंशीधर नगर स्थित राजा पहाड़ी शिव - पार्वती प्राचीन मंदिर को विकसित किया जाए।
    अतः पर्यटक कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त पत्र के नियमानुसार करवाई करते हुए उपर्युक्त सभी सुप्रसिद्ध स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित एवं अधिसूचित करने की अनुशंसा भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी के द्वारा की गई है। अनुशंसा पत्र के साथ पूर्व की प्रचार की गई पत्र की छाया प्रति एवं ग्राम सभा की छाया प्रति संलग्न की गई है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa