फोन पर एक महिला के साथ गाली गलौज एवं उसका मानसिक शोषण किये जाने से महिला हार्ट अटैक की शिकार fon

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट

भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र में संचालित प्राइवेट फाइनेंस बैंक भारत फाइनेंस के कर्मचारी उत्तम कुमार द्वारा सोमवार को फोन पर एक महिला के साथ गाली गलौज एवं उसका मानसिक शोषण किये जाने से उक्त महिला हार्ट अटैक की शिकार हो गई। उसे तत्काल ईलाज हेतु भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामला थाना क्षेत्र के धंगरडीहा गांव का है। उक्त महिला के साथ पहुंची एक महिलाओं ने बताया कि धंगरडीहा निवासी राजकपूर विश्वकर्मा की पत्नी निर्मला देवी भवनाथपुर में संचालित भारत
 फाइनेंस कम्पनी से ऋण ली हुई थी, जिसकी नियमित रूप से वह ऋण का साप्ताहिक किस्त भी भर रही थी।
 उक्त कम्पनी का सोमवार को महिला समूह द्वारा ऋण की किस्त भरने का समय निर्धारित था, लेकिन निर्मला देवी किसी कारणवश समय से ऋण का किस्त लेकर समूह में नही पहुंच सकी। इस पर पैसा लेने पहुंचे भारत फाइनेंस का एजेंट उत्तम कुमार द्वारा फोन पर उसे गंदी गंदी गालियां देने लगा तथा एजेंट द्वारा कहा गया कि तुम जब किस्त नही भर सकती तो लोन क्यों ली थी, मुझे अभी पैसा चाहिए चाहो तो तुम अपना शरीर का खून या जिस्म बेचकर कंपनी का पैसा भरो। उक्त एजेंट की इस अभद्र व्यवहार से महिला को एकाएक सदमा लगा और हार्ट अटैक आ गया जिससे वह गिर पड़ी। वहीँ बगल में वन विभाग के नर्सरी में मौजूद वनकर्मी  राहुल सिंह ने अन्य महिलाओं की मदद से उसे ईलाज हेतु तत्काल स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। भारत फाइनेंस के कर्मचारी की इस करतूत से आक्रोशित महिलाओं ने उक्त कर्मचारी के विरुद्ध स्थानीय थाने में लिखित शिकायत करने की बात कही।

Latest News

जलमीनार का सोलर प्लेट आँधी तूफान में टुटा Kandi