कई बड़े स्टार के साथ पलामू में हो रही है फिल्म की शूटिंग film

कई बड़े स्टार के साथ पलामू में हो रही है फिल्म की शूटिंग 

: लातेहार और पलामू में पीछले कई दिनों से  एक हिंदी फिल्म मेहि की शूटिंग हो रही है.  बेतला, छिपादोहर, गारू, पोलपोल, केचकी आदि जगहों में घुमघुम कर फिल्म की यूनिट शूटिंग कर रही  है
. . इस फिल्म के निर्देशक दीपक शाह ने मीडिया  को बताया  की यह एक आध्यात्मिक बायोपिक है.. इस फिल्म में  मुंबई तथा झारखण्ड के कई बड़े स्टार है जो इन दिनों मेदिनीनगर और बेतला में रह रहे है.  फिल्म  के निर्देशक दीपक कुमार शाह ने  कहा की  पलामू की जैसी  विविधता वाला लोकेशन बहुत कम जगह ही मिलता है. उन्होंने  कहा की आगे भी वे पलामू के लोकेशन में अपनी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए आएंगे. श्री शाह ने पलामू के कलाकारों की भी तारीफ की,  कहा की  यहां के कलाकार भी मंझे हुए और अच्छे है. श्री शाह ने कहा की पलामू और लातेहार के आम जनता, प्रशासन, पुलिस और वन विभाग के लोग काफी सन्मान और सहयोग दिया है,  फिल्म के मुख्य कलाकार प्रियांशु चटर्जी अपनी हिंदी फिल्म तुम बिन से चर्चे में  आये थे, फिर उन्होंने भूतनाथ, पिंजर, जुली जैसे दर्जनों हिंदी, बांग्ला व पंजाबी फिल्मो में बतौर स्टार काम किया.  उन्होंने  कहा की पलामू के विषय में उन्हें पहले कुछ पता नहीं था,. पर यहाँ  आने के बाद उन्हें  यह जगह बहुत अच्छी लगी. ,  उन्होंने कहा की इस जगह को कुछ सीरियस फिल्म मेकर की जरूरत है जो यहाँ के अनुकूल फिल्म निर्माण कर सके. चंदरशेखर आजाद, ससुराल सिमर का, पवित्र भाग्य, सिर्फ तुम, साबधान इंडिया  जैसे सीरियल के टेलीविज़न स्टार करण शर्मा भी इनदिनों फिल्म मेहिं के शूटिंग के सिलसिले में पलामू में है.   एक दिन शूटिंग से समय निकाल कर  करण  शर्मा टेम्पू और पैदल ही मेदनीनगर शहर घूम आये.  उन्होंने बताया की पलामू आकर फिल्म मेहिं में काम करने का उनका बहुत अच्छा अनुभव रहा. दुबारा कभी इधर आने का मौका मिले तो वो जरूर पलामू आयेंगे.  फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर  राहुल कुमार शुक्ला पलामू के ही रहने वाले  है. मुंबई में रहकर वे फिल्म निर्माण का काम करते है. इस फिल्म से पहले उन्होंने अपनी  हिंदी फिल्म उपन्यास की एक हिस्सा की शूटिंग यही किया था.  उन्होंने कहा की इस फिल्म की शूटिंग करने में स्थानीय स्तर पर वन विभाग के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरवाडीह , छिपादोहर, गारू, सतबरवा आदि जगह के थाना प्रभारियों का भी सक्रिय सहयोग रहा. इसके अलावा गारू  मिशन स्कूल के फादर का भी काफी सहयोग रहा है. पलामू में रंगमंच पर सक्रिय कई कलाकार इस फिल्म में अभिनेता के तौर पर काम किया है. पलामू के रहने वाले मुंबई निवासी युगांत बद्री पांडेय इस फिल्म  एक प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.  इस फिल्म में प्रसिद्ध राम, अब्दुल हामिद, उज्जवल सिन्हा, अमर कुमार भांजा, मुकेश विश्वकर्मा, अमित कुमार, कनक लता तिर्की, संजीव कुमार राम, अविनाश तिवारी, डॉ प्रवेश दुबे आदि दिखेंगे. फिल्म का कास्टिंग डायरेक्टर पवन कुमार है जबकि पलामू के  यंग स्टार ग्रुप के सुमित कुमार वर्मन ने इस फिल्म के लिए जूनियर आर्टिस्ट उपलब्ध कराने का काम किया है. इसके अलावा भी पलामू के करीब 20 कलाकार अलग अलग भूमिकाओं में नजर आयेंगे.  फिल्म के सिनेमेटोग्राफर बादल  मणि भी झारखंड से तलूक रखते है जो इन दिनों मुंबई में रहकर काम कर रहे है. उन्होंने पलामू के खूबसूरत वादियों को बखूबी शूट  किया है. फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर सुधांशु दुबे है. जिन्होंने भूतनाथ, कल किसने देखा आदि फिल्मों का लेखन भी किया है.  फिल्म के लिए पोशाक डिजाइन करने वाली रश्मि कुमारी भी पलामू के सिगसिगी की रहने वाली है जो इन दिनों मुंबई में रखकर काम कर रही है.  फिल्म में प्रोडक्शन डिजाइन धीरज कांबले, साउंड जितेन्द्र कुमार पाठक, मेकअप परवेज खान का है, फिल्म के मुख्य सहायक निदेशक अमूल्य कुमार है.

Latest News

प्रखंड प्रमुख नारायण यादव के अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गई Kandi