जान जोखिम में डाल कर परीक्षा देने जाने को मजबूर हैं परीक्षार्थी। exam


 वाहन की छत पर  बैठ कर  परीक्षा देने जाते   परीक्षार्थी।
उंटारी रोड संवाददाता। 
इन दिनों राज्य भर में मैट्रिक और इंटर का परीक्षा चल रहा है, ज्यादतर परीक्षार्थी अपने सेंटर पर जाने के लिए किराये का टेम्पू जीप व कमांडर का उपयोग करते हैं, जिसका फायदा उठा कर जीप कमांडर व टेम्पू संचालक ओवर लोड कर परिक्षार्थियों को सफर करा रहे है जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, ऐसा ही मामला जिले के उंटारी रोड  प्रखंड क्षेत्र  का भी है, यह तस्वीर  बुधवार की सुबह  करीब 8:30 की है।इस क्षेत्र की लगभग ज्यादतर  जीप कमांडर का स्थिति जर्जर है फिर भी जीप संचालक परिक्षार्थीयों को ओवर लोड कर तेज रफ़्तर से सफर करा रहे है इस ओर ना तो अभिवावक का कोई ध्यान है और ना ही शासन प्रशासन का, वाहन संचालक अपने निजी फायेदे के लिए आठ दस लोगों की सीट पर बीस लोगों को बैठाते है इसके बाद भी दिल नही भरता तो  वाहन की छत के उपर दस और को  बैठाते हैं। फिर अपने पूरी रफ्तार से चलते हैं। 
शासन प्रशासन की उदासीनता कहें या फिर विफलता जो कुछ भी हो अगर कोई अपिर्य घटना होती है तो इसका जिमेदार कौन होगा?

Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa