लातेहार उपायुक्त ने सभी प्रखंड के अंचल पदाधिकारी को जाति स्थानीय और आय प्रमाण पत्र बनाने का दिया निर्देश।
सोनू कुमार/लातेहार
लातेहार कल्याण विभाग के द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022-23 के लिए नये शैक्षणिक संस्थान के द्वारा ई- कल्याण पोर्टल में पंजीकरण, झारखण्ड राज्य या राज्य के बाहर पढ़ने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के द्वारा आवेदन जमा करने तथा आवेदन के सत्यापन की अंतिम तिथि को संशोधित करते हुये निम्नवत विस्तारित किया गया है l संशोधन के उपरांत नये शैक्षणिक संस्थान के द्वारा ई-कल्याण पोर्टल में पंजीयन की अंतिम तिथि 20.03.2023 निर्धारित की गयी है l शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु छात्र-छात्राओं के द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24.03.2023 निर्धारित की गयी है l शैक्षणिक संस्थान के द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन के सत्यापन की अंतिम तिथि 25.03.2023 निर्धारित की गयी है
जिले का कोई भी सुयोग्य लाभुक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति से वंचित नहीं हो इसके लिए उपायुक्त लातेहार श्री भोर सिंह यादव ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को जाति/स्थानीय/आय प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया है l