डंडई से बिन्दु कुमार की रिपोर्ट
डंडई पुलिस ने दो कांड मे सामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
गुरुवार को डंडई पुलिस ने दो कांड के 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया । जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शाबाज अंसारी ने बताया कि थाना कांड संख्या 12/2023 के तहत अवैध अंग्रेजी शराब खरीद- बिक्री के प्राथमिक अभियुक्त ग्राम डंडई निवासी संदीप कुमार पटवा पिता तिलकधारी पटवा तथा थाना कांड संख्या 11/2023 के तहत मारपीट के प्राथमिक अभियुक्त शंभू बारी, रामेश्वर बारी, विजय बारी तीनों के पिता स्वर्गीय शीतल बारी ग्राम फुलवार निवासी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।