अंचल अधिकारी ने केतमा मे बन रहे चेकडैम निर्माण का निरीक्षण कर कहा निम्न स्तर का मैटैरियल हो रहा है प्रयोग chekdem

अंचल अधिकारी ने केतमा मे बन रहे चेकडैम निर्माण का निरीक्षण कर कहा निम्न स्तर का मैटैरियल हो रहा है प्रयोग

रिपोर्ट बेलाल अंसारी धुरकी

धुरकी प्रखंड क्षेत्र के अंबाखोरया पंचायत अंतर्गत केतमा गांव मे लघु सिंचाई विभाग से गांव के किसानो को खेतों की सिंचाई करने के लिए निर्माण कराए जा रहे चेकडैम निर्माण के कार्य का गुरुवार को अंचल अधिकारी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम मे सर्वप्रथम अंचल अधिकारी ने पनियाही नाला मे बन रहे अलग-अलग जगहो पर दोनो चेकडैम मे प्रयोग किए जा रहे पत्थर कंक्रीट सिमेंट बालु का सैंपल का जांच किया जांचोप्रांत यह स्पष्ट हुआ है की निम्न स्तर का मैटैरियल ठेकेदार प्रयोग कर रहा है.
वहीं दुलारी नाला मे भी निम्न स्तर का मैटैरियल प्रयोग किया गया है. अंचल अधिकारी ने बताया की निरीक्षण के क्रम मे केतमा गांव के सरकारी रैयती और वन भुमि से पत्थरों का चेकडैम निर्माण के लिए अवैध उत्खनन भी किया गया है, उन्होने स्पष्ट रूप से कहा है की ठेकेदार को चेकडैम निर्माण करने के लिए अनुमती मिली है ना की अवैध रूप से उत्खनन करने के लिए उन्होनो यह भी कहा है की अवैध उत्खनन का वह अंचल के अमीन व राजस्व उपनिरीक्षक के द्वारा मापी कर राजस्व का आंकलन करते हुए उक्त तीनो चेकडैम के संवेदक पर कानुनी कार्यावाई की जाएगी. आपको बता दें केतमा गांव मे विधायक भानु प्रताप शाही ने एक माह पुर्व ही तीन चेकडैम का एक ही दिन शिलान्यास किया था, इसके बाद शिकायत मिलने पर विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव व रामप्रवेश प्रसाद गुप्ता ने स्वयं केतमा गांव मे पहुंचकर चेकडैम निर्माण का जांच भी किया था
 वहीं जांच के बाद उक्त दोनो विधायक प्रतिनिधियों ने यह स्पष्ट कर दिया था की निम्न प्रकार का मैटैरियल प्रयोग किया जा रहा है. इधर अंचल अधिकारी ने संज्ञान लेकर तीनो चेकडैम का निरीक्षण किया तो मामला सत्य पाया.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa