भाजपा के माननीय विधायकों द्वारा मंत्री और उनके भाई पर लगाया गया आरोप शत प्रतिशत सही है : रितेश चौबे bjp

भाजपा के माननीय विधायकों द्वारा मंत्री और उनके भाई पर लगाया गया आरोप शत प्रतिशत सही है : रितेश चौबे 

भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा गढ़वा जिला के जिला अध्यक्ष रितेश चौबे जी ने कहा कि विश्रामपुर के विधायक श्री रामचंद्र चंद्रवंशी जी और भवनाथपुर के विधायक श्री भानु प्रताप शाही जी के द्वारा विधानसभा में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनके भाई विनय कुमार ठाकुर पर लगाया गया आरोप शत प्रतिशत सही है। उन्होंने कहा कि हम हमारे पार्टी के दोनों विधायकों का आभार व्यक्त करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के दोनों माननीय विधायकों ने गढ़वा जिला में हो रहे लूट और भ्रष्टाचार को विधानसभा में रखने का काम किया है जो स्वागत योग्य है।
जिला अध्यक्ष रितेश चौबे जी ने कहा कि यह जगजाहिर है कि गढ़वा समाहरणालय में संवेदक सुरेश पांडे के साथ टेंडर डालने के क्रम में मारपीट की गई थी। जब सुरेश पांडे के द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गई और एफआईआर दर्ज कराया गया तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोगों के द्वारा सुरेश पांडे के ऊपर झूठा एससी एसटी केस दर्ज कराया गया। इतना ही नहीं, जिस आदमी के ऊपर सुरेश पांडे को मारने का आरोप था, उस आदमी को बाद में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के द्वारा 20 सूत्री का उपाध्यक्ष बनाकर सम्मानित किया गया।

श्री रितेश चौबे ने कहा कि यह भी जगजाहिर है कि मझिआंव के 1 प्रतिष्ठित वैश्य परिवार को भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोगों के द्वारा बेइज्जत किया गया। मामला थाने में पहुंचा और पूरा गढ़वा शहर देखा था कि किस तरीके से थाने में हंगामा हुआ था। वहां भी प्रतिष्ठित वैश्य परिवार के लोगों को केस वापस लेने के लिए डराया धमकाया गया। इस घटना के बाद भी पेयजल मंत्री के द्वारा वैश्य परिवार के लोगों को बेइज्जत करने वाले को सम्मानित करते हुए उसे प्रवक्ता बनाया गया।

भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह भी सर्वविदित है कि हाल ही में गढ़वा सदर अस्पताल के डॉक्टरों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोगों ने मारपीट की गई। कमीशन के लिए जान से मारने की धमकी दी गई एवं डॉक्टरों को सरकार का डर दिखाया गया फिर बाद में डॉक्टरों के द्वारा f.i.r. किए जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोगों के द्वारा डॉक्टरों के ऊपर भी एससी एस केस करके डॉक्टरों की आवाज को दबाने की कोशिश की गई। इन सभी को कुकर्मों के कर्ता-धर्ता को पता होना चाहिए काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। हमें कोई सबूत देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि गढ़वा की जनता सब कुछ जानती है और आने वाले समय में गढ़वा की जनता हर एक बात का सबूत विधानसभा चुनाव में देगी।


रितेश चौबे जी ने कहा कि हमारे वरिष्ठ विधायक श्री रामचंद्र चंद्रवंशी जी ने मंत्री के भाई विनय ठाकुर पर टेंडर मैनेज करने और 7% कमीशन देने का जो आरोप लगाया है वह सत प्रतिशत सही है। आज गढ़वा में सभी टेंडर मैनेज किया जा रहा है। संवेदक डरे सहमे हैं। सिर्फ मंत्री के चहेते दो संवेदक ही एक टेंडर में भाग ले रहे हैं, जिसके कारण उन्हें ऊंचे दर पर कार्य आवंटित किया जा रहा है। इसके चलते झारखंड सरकार को करोड़ों का राजस्व का घाटा हो रहा है। गढ़वा में संवेदक निविदा में भाग लेने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं। वही संवेदक निविदा में भाग ले सकता है जो मंत्री और उनके भाई को मोटा रुपया कमीशन के रूप में पहुंचाएं।

भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि गढ़वा में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर विभाग में बिना कमीशन दिए हुए कोई भी काम नहीं हो रहा है। मंत्री और उनके लोगों का हिस्सा हर जगह पर बंधा हुआ है। बालू की कालाबाजारी जारी है। अपराध चरम पर है। पूरे गढ़वा जिला में त्राहिमाम की स्थिति है। खैर गढ़वा की सम्मानित जनता सब चीजों से वाकिफ हो चुकी है। अगले विधानसभा चुनाव में झामुमो का हश्र बहुत बुरा होगा।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa