वन पर्यावरण प्रखंड सांसद प्रतिनिधि अजय सोनी ने 25 तारीख को मृत हिरण को मामले को लेकर डिप्टी डायरेक्टर पलामू और जिला उपायुक्त से जांच की मांग
सोनू कुमार/बरवाडीह
बेतला रेंज ग्राम गाड़ी PF टोला मतनाग में दिनांक 25/02/2023 शनिवार को सुबह लगभग 4 बजे एक हिरन जाल में फसा हुआ ग्रामीणों को नजर आया। जिसके बाद ग्रामीण जनता देखा तो ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई, और वन विभाग की टीम ने दल बल के साथपहुंचे, और ग्रामीणों द्वारा चना के खेत में जाल में फसे हिरण को वन विभाग को सौंप दिया गया था, जाल में फंसने से हिरण घायल हो चुका था, वन | विभाग की टीम ने अपने वाहन पर हिरण को लोड कर रेस्क्यू के लिए बेतला रेंज ऑफिस लाया गया था, इस घटना के दो दिन बाद ग्रामीणों और पत्रकारों द्वारा वन विभाग से पूछा जा रहा है, कि जो हिरन मतनाग गांव से घायल अवस्था में हिरण को रेस्क्यू के लिए बेतला लाया गया था, और पूछा गया कि किस हालत में है, और वन विभाग की टीम द्वारा बताया जा रहा है, कि लाकर पार्क में छोड़ दिया गया, और किसी ने बोल रहे हैं कि मृत्यु होगई है, उसे दफना दिया गया है, अगर हिरण का मृत्यु भी हो गई थी, तो हिरण का बॉडी का पोस्टमार्टम क्यों क्यों नहीं कराया गया, हिरण पकड़े जाने की चर्चा इलाके में तेजी से फैलती जा रही है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, कि हिरण को पार्क में छोड़ दिया गया है या उसे मृत्यु हो गई है,
प्रिंट अखबार और सोशल मिडिया में खबर देखने के बाद वन पर्यावरण प्रखंड सांसद प्रतिनिधि अजय सोनी ने बीटीआर डिप्टी डायरेक्टर और उपायुक्त को पत्र लिखकर घायल अवस्था में हिरण को बेतला रेस्क्यू लाने के बाद हिरण को मृत्यु हो गई, इसकी जांच की मांग किए हैं, और दोषियों को कानूनी कार्रवाई किया है।