विशुनपुरा
राज्य सरकार अवैध खनन के मामले पर पूरी सख्ती अपनाए हुए हैं. लेकिन विशुनपुरा प्रखंड में बालू माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन किया जा रहा है. विशुनपुरा प्रखंड के दर, जोगीराल, जतपुरा, पिपरी कला गांव स्थित बाकी नदी मे माफियाओं द्वारा सात किलोमीटर लंबी दूरी पर बालू का खनन कर दिया गया है. सबसे बड़ी बात है कि बालू माफियाओं द्वारा दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक धड़ल्ले से प्रत्येक दिन तीन से चार सौ ट्रैक्टर बालू का उठाव किया जा रहा है. माफियाओं द्वारा विशुनपुरा प्रखंड के बाकी नदी को अवैध उत्खन्न कर मौत का कुआं के रूप दे दिया गया है.
ज्ञात हो कि 5 वर्ष पूर्व दर गांव स्थित बाकी नदी में बालू माफियाओं द्वारा बालू उठाव करने से बना मौत का कुआं में डूबने से पतीहारी गांव के 14 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी.
वही जतपुरा गांव स्थित बालू घाट पर बालू माफियाओं द्वारा 2017 में बड़ी घटना घटी थी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद खनन विभाग ने उक्त बालू घाट को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया था.
अवैध बालू उठाव की जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने मामले की जांच को लेकर अंचलाधिकारी निधि रजवार को अवैध खनन के मामले पर बालू घाट पर भेजा. अंचलाधिकारी ने पिपरी घाट पर बिना कागजात के सात ट्रेक्टर को जप्त कर विशुनपुरा थाना को सौंप दिया है. अंचलाधिकारी ने बराज के समीप अवैध खनन कर डंप किए गए बालू का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी ने मामले को लेकर कार्रवाई करने की बात कही है.