सर्वसम्मति से 8 एवं 9 अप्रैल को धूम धाम से श्री बंशीधर महोत्सव मनाने का लिया गया निर्णय। shri banshidhar mahotsav 2023

 श्री बंशीधर महोत्सव 2023 के आयोजन के संदर्भ में विचार विमर्श हेतु किया गया बैठक, सर्वसम्मति से 8 एवं 9 अप्रैल 2023 को धूम धाम से महोत्सव मनाने का लिया गया निर्णय।
श्री बंशीधर महोत्सव 2023 के आयोजन के संदर्भ में आज विचार विमर्श हेतु जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् (DTPC) गढ़वा द्वारा उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपास्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों का परिचय लेते हुए उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित होने हेतु सभी का स्वागत किया। बैठक में श्री बंशीधर महोत्सव 2023 के आयोजन की तिथि पर चर्चा करते हुए धूम धाम से मनाने हेतु विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से 8 एवं 9 अप्रैल 2023 को धूमधाम से श्री बंशीधर महोत्सव 2023 के आयोजन का निर्णय लिया गया।
बैठक में श्री बंशीधर महोत्सव 2023 के सफल आयोजन को लेकर एजेंसी का चुनाव एवं कलाकारों का चुनाव, मंदिर एवं मंदिर पहुंच पथ का रंग रोगन/ साफ सफाई को लेकर भी विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा भी विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए गए। महोत्सव के व्यापक रूप से प्रचार- प्रसार को लेकर बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, जिले के प्रमुख स्थानों एवं आवश्यकता अनुसार अन्य स्थानों पर भी बैनर/ होर्डिंग लगवाने एवं FM के माध्यम से भी प्रचार प्रसार पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ हीं कलाकरों के चयन को लेकर कमिटि बनाने की बात कही गई। अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंसीधर नगर को इस राजकीय महोत्सव की तैयारी हेतु स्थानीय गणमान्य, व्यवसायिक संघ एवं अन्य सामाजिक संगठनों से संपर्क एवं बैठक कर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे। महोत्सव के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु वोलेंटियर्स के रूप में JSLPS एवं साक्षरता कर्मी की सेवा लिए जाने का निर्णय लिया गया। मंदिर प्रबंधन के ट्रस्टी अनंत प्रताप देव द्वारा महोत्सव के दौरान प्रसाद का वितरण करने की बात कही गई।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, जिला परिषद अध्यक्षा शांति देवी, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर आलोक कुमार, अध्यक्ष नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर विजयालक्ष्मी, गढ़वा-रंका एवं भवनाथपुर-नगर उंटारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विधायक प्रतिनिधिगण समेत अन्य जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa