पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा police

लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा


सोनू कुमार/लातेहार


लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने राजस्थान के भारतपुर जिला अंतर्गत सीकरी थाना क्षेत्र के बड़का गांव में छापामारी कर सूबेदार खान के पुत्र अजीम उर्फ आजीम खान को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है। इस पर 3 लाख 30 हजार रुपये सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने का आरोप है।गिरफ्तार अजीम खान पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा ग्राम निवासी मोहम्मद महमूद से अपने को आर्मी का जवान बताते हुए फेसबुक के माध्यम से सस्ती कीमत पर कार देने के नाम पर खाते के माध्यम से 3 लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर ली थी। इस मामले में बालूमाथ थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 419 420 के तहत 15 फरवरी 2023 को कांड संख्या 28/2023 दर्ज की गयी थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित का गठन किया गया। गठित टीम ने आरोपी के घर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से विभिन्न कंपनियों की 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है।
इस छापामारी अभियान को लेकर बालूमाथ थाना के एसआई सुरेश मरांडी, लातेहार थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दिवाकर धोबी व साइबर सेल लातेहार की टीम शामिल थी।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa