खनन विभाग द्वारा जब्त वाहनों की 18 मार्च को होगी नीलामी vahan

लातेहार: खनन विभाग द्वारा जब्त वाहनों की 18 मार्च को होगी नीलामी


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त द्वारा गठित समिति के समक्ष की जायेगी नीलामी

सोनू कुमार/लातेहार¶¶¶

लातेहार : उपायुक्त सह दंडाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला खनन विभाग द्वारा जब्त वाहनों की नीलामी 18 मार्च को दोपहर 1 बजे गठित समिति के समक्ष समाहरणालय सभागार में की जायेगी। यह जानकारी जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले निविदादाता को सुरक्षित जमा का दस प्रतिशत राशि निर्धारित प्रतिभूति रकम के रूप में जिला खनन पदाधिकारी के नाम बैंक डाप्ट, आयकर रिटर्न की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज फोटो की दो प्रति, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र की छायाप्रति आवेदन के साथ मूल शपथ-पत्र जमा करना होगा।वहीं अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण आदि में कही मामला दर्ज ना हो एवं किसी भी विभाग द्वारा उनका नाम संस्था का नाम काली सूची में दर्ज नहीं हो। उन्होंने कहा कि निविदादाता को निविदा की शर्तो को पूरा करना अनिर्वाय होगा।
इन वाहनों की होगी नीलामी

वाहन पंजीकरण संख्या- JH19B-2277, ट्रक हाइवा

वाहन पंजीकरण संख्या- 18JH01BA-9784 ट्रक हाइवा

वाहन पंजीकरण संख्या – BR02JCB – 9140 – मॉडल संख्या – 432 ZX पल्स – पेलोडर, JCB

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa