प्रसिद्ध शेष शैया भगवान विष्णु मंदिर के 16वीं वार्षिकोत्सव का चार दिवसीय कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. vishnu

विशुनपुरा
प्रखंड के प्रसिद्ध शेष शैया भगवान विष्णु मंदिर के 16वीं वार्षिकोत्सव का चार दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ.
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उपस्थित थे. 
कलश यात्रा मंदिर परिसर से चलकर लाल चौक होते हुए मेन रोड विशुनपुरा, थाना के समीप में स्थित बांकी नदी तट पर पहुंची. जहां  वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी श्रद्धालुओं ने कलश में नदी का पवित्र जल को भर कर पुन: मुख्य सड़क होते हुए अपर बाजार, गांधी चौक, पुरानी बाजार पहुंचे. जहां शिव स्थल पर पूजा अर्चना कर पुन: पोखरा चौक विष्णु मंदिर का शिव स्थान पर जलाभिषेक किया गया.
 कलश यात्रा सह शोभा यात्रा में आस पास के विभिन्न गांव से आए हजारो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु नारायण-नारायण, हर हर महादेव आदि जयकारे लगते चल रहे थे.  वंही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टैंकर से पानी का झिड़काव की सुविधा रखी गई थी. 

इस मौके पर अनंत प्रताप देव ने कहा कि विशुनपुरा का यह विष्णु मंदिर पूरे पलामू प्रमंडल में आकर्षण का केंद्र है. भगवान विष्णु मंदिर के वार्षिकोत्सव इस बार का भभ्य आयोजन कराने पर विष्णु मंदिर विकास समिति को धन्यवाद दिया.

 कलश यात्रा के दौरान विष्णु मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव नवल किशोर गुप्ता उपकोषाध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता एवं सभी सदस्यों की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालु साथ में चल रहे थे. 
 मंदिर सचिव नवल किशोर गुप्ता ने शोभा यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे लोगो को धन्यवाद दिया. साथ ही बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम में आज से पूजा प्रारम्भ हो गई है. कलश स्थापना प्रभाकर दुबे जी द्वारा सम्पन्न कराया गया. रात्रि आठ बजे से वृंदावन से आए योगेश शर्मा द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम कराया जा रहा है. वहीं मंदिर परिसर में झूलन मेला का भी आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कमिटी सक्रिय हैं.
 भगवान विष्णु की शोभा सह कलश यात्रा में मंदिर के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव नवल किशोर गुप्ता,  उप कोषाध्यक्ष ललन गुप्ता, उपसचिव प्रभु राम, प्रवक्ता अजय प्रसाद यादव, सुरेश भंडारी, भोलानाथ साहू, ओमप्रकाष गुप्ता, संजय गुप्ता, सचिन गुप्ता, कृष्णा ठाकुर, संजय चन्द्रवँशी, सहित कमिटी के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में  हजारो श्रद्धालु सामिल हुए.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa