मनातू/पलामू!
सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ/जी134 बटालियन द्वारा जरूरतमंदों के बीच सामग्री का किया गया वितरण।
सीआरपीएफ/जी134 बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार के निर्देशानुसार मनातू प्रखंड के ग्राम जसपुर, मनातू, रब दा, कुसडीं, सिलदिलीया खुर्द नौडीहा एवं मंझौली गांव के सैकड़ों गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के बीच तिरपाल,बीज, बच्चों के बीच स्कूल बैग एवं खेल सामग्री जैसे फुटबॉल किट, क्रिकेट किट, वॉलीबॉल किट, शादी सामग्री का वितरण किया गया।
इस मौके पर उप कमांडेंट विजय कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम निरंतर किया जा रहा है ताकि पुलिस और ग्रामीणों के बीच की दूरी को कम किया जा सके साथ ही जरूरतमंद लोगों के बीच मदद पहुंचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ नक्सल विरोधी अभियान को तेज करने के साथ सामाजिक कार्यों के निर्वहन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है।
मौके पर निरीक्षक भागीरथ, निरीक्षक शिव कुमार यादव, उप निरीक्षक राज किशोर सिंह, सहायक उप निरीक्षक रणधीर, सहायक उप निरीक्षक कपिल मुनि सिंह, ज्ञानी सिंह, सुमित कुमार, ओमप्रकाश एवं जी 134 बटालियन के समस्त कार्मिक तथा थाना प्रभारी कमलेश कुमार मंझौली पंचायत के मुखिया पति उमेश प्रसाद साहू सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।