युवा शक्ति कास्को नाइट अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 10 अप्रैल से होगी प्राम्भ. start

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट

भवनाथपुर :युवा शक्ति क्लब के तत्वधान में युवा शक्ति कास्को नाइट अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 10 अप्रैल से होगी प्राम्भ.

भवनाथपुर टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आगामी 10 अप्रैल से युवा शक्ति क्लब के तत्वधान में युवा शक्ति कास्को नाइट अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इसे लेकर कमिटी की ओर से टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी करने को लेकर बैठक आयोजित कर आयोजन समिति का गठन व टूर्नामेंट की रूपरेखा तय की गई। इसकी जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष दीपक वर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व बिहार से 16 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 31 हजार व उपविजेता को 16 हजार रुपये का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी दी जाएगी। एंट्री फीस 3100सौ रखा गया है।नाइट कास्को टूर्नामेंट आयोजन कराने को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया।
जिसे अध्यक्ष दीपक वर्मा,उपाध्यक्ष सुधीर यादव, सोमनाथ यादव, सचिव उप प्रमुख पिंटू टोपनो, सह सचिव प्रेम यादव,ओम नारायण यादव, संयुक्त सचिव अनूप प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष अनूप गुप्ता, खेल प्रभारी तेजस्वी यादव, सिद्धार्थ सिंह, व्यवस्थापक सोनू यादव, पप्पू रावत,सदस्य विकल यादव,अर्पित सिंह, पंकज यादव, धनंजय यादव, सोनू रावत, अमित यादव,अनुज गुप्ता को बनाया गया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa