टीपीसी के सक्रिय सदस्य एवं अन्य दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मोहम्मदगंज पुलिस ने मंगलवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मेदिनीनगर सेंट्रल जेल भेज दिया है।इसकी जानकारी थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने दिया है।थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि तीन अभियुक्तो में दो पूर्व के वारंटी थानान्तर्गत माहुर गांव निवासी सुखाडी यादव ,गोरख भुइयां और 13 फरवरी की रात्रि मोहम्मदगंज थानान्तर्गत रेल थर्ड लाइन भीम चूल्हा टनल निर्माण कार्य मे लगी हिमालया कंस्ट्रक्शन कम्पनी के साइट पर बोलेरो गाड़ी जलाने,कार्य रोकने की धमकी सहित उग्रवादी गतिविधि में शामिल टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य उंटारी रोड थानान्तर्गत नवागढ़ गांव निवासी विपिन पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
थाना प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि टी एस पी सी सदस्य की लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर अभियुक्त विपिन पासवान की गिरफ्तारी की गई,अभियुक्त के पास से एक देशी कट्टा,3 देशी बंदूक,2 जिंदा गोली,3 मोबाइल सहित विस्फोटक सामग्री जब्त किया गया है।डीएसपी पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में की गई करवाई में थाना प्रभारी अक्षय कुमार, एर्स आई आशीष कुमार,ए एस आई बिपिन कुमार ठाकुर सहित पुलिस बल शामिल थे।