शशि शंकर तिवारी
शिक्षा को ले स्कूली बच्चों में नई चेतना जगाने की है जरूरत : सहायक नगर आयुक्त
- विश्रामपुर रेड रोज स्कूल में बच्चों की ओर से लगाया गया विज्ञान प्रदर्शनी
फोटो कैप्सन : विश्रामपुर रेड रोज स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन
संवाद सूत्र विश्रामपुर, (पलामू) : बीपी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से संचालित विश्रामपुर रेड रोज पब्लिक स्कूल में शनिवार को भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहां स्कूली बच्चों ने विज्ञान से संबंधित कई प्रोजेक्ट को शामिल किया। विज्ञान प्रदर्शनी में सोलर सिस्टम, ग्रीन हाउस, सूर्यग्रहण, रिफ्लेक्सन ऑफ लाइट हार्ट,टेम्पल,रंगोली ऑन वाटर, टाइप्स ऑफ पॉल्युसन,वाटर हार्वेस्टिंग सहित रिफ्लेक्सन ऑफ लाइट हार्ट,टेम्पल,रंगोली ऑन वाटर, वाटर, सिक्को का एटीएम बॉक्स, एरोप्लेन,स्ट्रक्चर ऑफ यूथ,टाइप्स ऑफ पॉल्युसन,वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट,ज्वालामुखी,सौर्यमण्डल व पवन चक्की आकर्षण का केंद्र रहकई प्रोजेक्ट आकर्षण का केंद्र रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में वेहतर प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्षित करने वाले टीम को स्कूल प्रबंधन ने पुरस्कृत किया। बतौर मुख्य अतिथि विज्ञान प्रदर्शनी में पहुंचे विश्रामपुर नगर परिषद के सहायक नगर आयुक्त मोहम्मद परवेज आलम ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने व विज्ञान के प्रति स्कूली बच्चों में जागरूकता लाना होगा। बच्चों की ओर से प्रदर्शित की गई प्रोजेक्ट उनके सिलेबस से संबंध रखती है। ऐसे में इसके प्रति उनकी रुचि व जानकारी प्राप्त कर विद्यालय के शिक्षक मिलकर कार्य करें।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्रामपुर थाना प्रभारी शशि रंजन ने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन के दिनाचार्य में शामिल हो चुका है। जय जवान,जय किसान व जय विज्ञान का नारा आज के परिवेश में पूरी तरह प्रासंगिक है।आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्रामपुर रेड रोज पब्लिक स्कूल के निदेशक राजन पांडेय व संचालन अजहर सिद्धकी ने किया।
मौके पर प्रथम नगर उपाध्यक्ष अजय बक्सराय , गढ़वा रोड स्टेशन मास्टर विनय पांडेय, पंमी कुमारी, सरीता कुमारी, सबू बानों, संध्या कुमारी, प्रियंका कुमारी, शुशांत कुमार, शुभम कुमार सोनू कुमार, मोनू कुमार ने कहा कि स्कूली बच्चों को विज्ञान के प्रति बच्चों को जोड़कर शैक्षणिक गतिविधि से जोड़कर कार्य करने को कहा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक गीत-नृत्य प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया।कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्कूल प्रबंधन ने पुरस्कृत भी किया।