डायन कुप्रथा के विरुद्ध नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया गया। nukkad

जेएसएलपीएस के मध्यम से  डायन कुप्रथा के विरुद्ध नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया गया।

सोनू कुमार/ बरवाडीह


लातेहार बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत मंगरा पंचायत के हिंदेहास गांव में JSLPS  द्वारा डायन कुप्रथा पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। ये कार्यक्रम 26 फ़रवरी से 27 फ़रवरी तक किए जाएगी।डायन प्रथा झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में एक अभिशाप की तरह है। इस कुप्रथा के शिकार सबसे ज्यादा महिलाएं ही होती हैं। डायन प्रथा सभ्य और सुसंस्कृत समाज के माथे पर एक कलंक है।इसका कोई तार्किक और वैज्ञानिक आधार नहीं है बल्कि यह अंधविश्वास और अशिक्षा का उपज है।

डायन कुप्रथा जागरुकता उन्मुलन कार्यक्रम

JSLPS सामाजिक विकास डोमेन के तहत गरिमा परियोजना लातेहार जिला के महुआडांड और गारू प्रखण्ड में 2019 से शुरू किया गया था। इस परियोजना के तहत डायन कुप्रथा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक तथा जागरुकता, दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाता है।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य

महिलाओं के खिलाफ होने वाली अलग अलग प्रकार की हिंसा जैसे डायन कुप्रथा, घरेलु हिंसा, मानव तस्करी, जैसे समस्याओं के रोकथाम तथा जागरुक करने एवं उनके हक और अधिकार संबंधित योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ना।

अभियान नीति

यह अभियान ग्रामीण विकास विभाग (USLPS) एवं जिला सामाजिक कल्याण विकास विभाग के माध्यम से संचालन किया जायेगा जिसमें JSLPS द्वारा नियुक्त नुक्कड़ नाटक दल के माध्यम से लातेहार जिला के बालूमाथ, बारियातु बरवाडीह, चंदवा, गारु, सरयू हेरहज लातेहार सदर, महुआडांड, मनिका में डायन कुप्रथा उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान प्रत्येक प्रखण्ड के CLF स्तर पर किया जायेगा। प्रत्येक सीएलएफ में 2 दिनों के लिए एक अभियान दल नियुक्त की जायगी। प्रत्येक अभियान दल में 10 सदस्य होंगे। अभियान दल की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए संबंधित प्रखण्ड के मुखिया और स्थानीय लोगों के मदद से प्रखण्ड में ठहरने की व्यवस्था किया जायेगा जैसे पंचायत भवन, स्कुल बिल्डिंग, या कोई अन्य सरकारी भवन में ठहरने की जगह उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक अभियान के अंतिम दिन सबंधित प्रखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रखण्ड स्तर विभाग से पदाधिकरी शामिल होंगे BDO, POLICE MUKHIYA DISA VO/CLF, JSLPS BMMU शामिल होगे।

जन सुनवाई का उद्देश्य अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की पीडिता संबंधित केस निकलकर अ पर चर्चा होगी निर्धारित कानूनी प्राधिकरण (District Legal Service Authority) की मदद से पहचाने गए पीड़िता के कानुनी अधिकारों को सुनिश्चित करना। प्रखण्ड प्रशासन और पंचायती राज संस्था की मदद से पीड़िता को

एटाइटलमेट से जोड़ना । VO / CIF के माध्यम से पीड़िता को समूह से जोड़ना, पहचान की गई पीड़िता को पुलिस विभाग के माध्यम से सुरक्षा प्रदान करना जनसुनवाई के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा की पीड़ितों की पहचान बताए बिना पीड़िता के मामले को प्रस्तुत करना।

अभियान के दौरान प्रमुख गतिविधि -

अभियान का पहला दिन नुक्कड़ नाटक प्रचार एवं नाटक प्रदर्शन तथा वॉल पेंटिंग के माध्यम से गाँव में जागरुकता लाना एवं दूसरा दिन डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से पीडिता की पहचान करना। केस फाईल बनाकर उससे जनसुनवाई में समाधान संबंधित प्रखण्ड के VO/CLF के समन्वय से किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन संबंधित प्रखण्ड में विशेष रूप से स्थानीय हाट बाजार वाले दिन पर यह कार्यक्रम आयोजन किया जायगा अभियान के दौरान सभी प्रकार के स्थानीय परंपराओं और सांस्कृतिक प्रथाओं का सम्मान करना तथा किसी भी व्यक्ति / समाज के वर्ग की भावना को आहत नहीं करेगी।जिला स्तरीय WORK SHOP का आयोजन उपायुक्त की अध्यक्षता में जिसमें DISA, पुलिस अधीक्षक, DDC, Zila Prisad, BDO, DPM, BPM OF JSLPS, DSWO तथा स्थानीय लोग भी शामिल होंगे।

अभियान के दौरान संसाधन

जिला सामाजिक कल्याण विकास विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटख दल को अभियान के दौरान उनकी जरुरत के अनुसार संसाधनों की उपलब्ध करना जैसे ( बैनर, पम्पलेट, माइक, स्टेशनरी) । अभियान दल ब्लॉक शिफ्टिंग के लिए वाहन उपलब्ध कराना। नुक्कड़ नाटख दल जिस भी गाँव में रुकेगी उनकी सुरक्षा का ध्यान रखतु हुए संबंधित प्रखण्डों के स्थानीय पुलिय एवं पंचायती राज संस्थान को सुचित करना, अभियान के दौरान हेल्प लाइन नंबर प्रदान कराना।
अभियान दल भुगतान सम्बंधित पॉलिसी

JSLPS CAMPAGIN POLICY के तहत प्रति व्यक्ति प्रत्येक दिन के हिसाब से Resource fee Rs. 350/- जिसमें भोजन के लिए Rs. 150/- भुगतान किया जाता है। कुल भुगतान Rs. 500/- हैं।

भुगतान की प्रक्रिया

अभियान दल के सदस्य को Resource fee, Travel allowance अन्य Reimbursement राशि का भुगतान अभियान दल के व्यक्तिगत अकाउंट में सामाजिक कल्याण विकास विभाग द्वारा Directly किया जायेगा।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa