धोखाधड़ी मामले में छह साल से फरारी मो फैजान के घर मे रामगढ़ पुलिस ने किया कुर्की जब्ती news

विशुनपुरा
धोखाधड़ी मामले में छह साल से फरारी मो फैजान के घर मे रामगढ़ पुलिस ने किया कुर्की जब्ती

विशुनपुरा 
थाना क्षेत्र के विशुनपुरा अपर बाजार निवासी मो फैजान अंसारी पिता उस्मान अंसारी के घर की कुर्की जब्ती रामगढ़ पुलिस ने किया. 
मालूम हो कि छह वर्षो से फरार चल रहे आरोपी फैजान अंसारी पर रामगढ़ थाना में कांड संख्या 149/2016 के तहत धारा 420, 406, 467, 468, 471, 504 धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. धोखाधड़ी के मामले में पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहे आरोपी फैजान अंसारी के घर पर रामगढ पुलिस ने बिस दिनों पूर्व इस्तेहार चिपकाया था. लेकिन आरोपी के कोर्ट में सरेंडर नही करने पर घर की कुर्की जब्ती की गई है. कुर्की जब्ती रामगढ थाना के पुअनि सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया. रामगढ़ पुलिस ने कुर्की में घर मे पड़े सामान में एक पलंग, दो प्लास्टि कुर्सी, एक प्लास्टिक टेबल, एक प्लस्टिक बाल्टी, एक पत्थर का सिलवट, छः स्टील का कटोरा, एक कड़ाही, एक स्टील ग्लास, एक कलछुल, एक डेकची, एक गैस चूल्हा, एक बेडसीट, एक चादर, एक सिलिंग फैन की कुर्की की गई है. साथ ही पुलिस ने कुर्की की हुई साम्रग्री को जब्त करते हुए मो फैजान अंसारी के ही घर के एक रूम में सारा सामान को बंद कर चाभी गांव के दो लोगो के बीच जिम्मा दे दिया गया है. प्रशासन द्वारा बताया गया है कि घर पर इस्तेहार चिपकाए जाने के साथ ही घर मे रखे सामान को दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया गया था.
 वही घर की कुर्की करने आये रामगढ़ थाना के पुअनि सुरेंद्र सिंह ने बताया कि न्ययालय के आदेश पर आरोपी के घर इस्तेहार चिपकाया गया था. धोखाधड़ी के आरोपी छह वर्षो से फरार चल रहा है. जिसमे न्यायालय के आदेश पर कुर्की की गई है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa