हॉस्पिटल लेबल कमिटी की बैठक सम्पन्नडीएस को लगाए जमकर फटकार news

हॉस्पिटल लेबल कमिटी की बैठक  सम्पन्न


डीएस को लगाए जमकर फटकार 


श्री बंशीधर नगर:--  अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में हॉस्पिटल लेबल कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीओ आलोक कुमार ने पूर्व में दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्रतिवेदन का अवलोकन किया तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों जैसे में बंध्याकरण, कोविड टीकाकरण, चाइल्ड हेल्थ, फाइलेरिया, मोतियाबिंद, यक्ष्मा टीकाकरण आदि की समीक्षा की तथा अस्पताल के उपाधीक्षक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान एसडीओ ने अनुमंडलीय अस्पताल की लचर व्यवस्था और दुर्दशा पर नाराजगी प्रकट करते हुए डीएस को जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि पिछले 1 माह के अंतराल में अस्पताल कि दुर्दशा व स्वास्थ कर्मी के द्वारा मरीजों के साथ खिलवाड़ करने के मामले में अब तक जो भी खबर सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित हुई है उसके विरूद्ध अब तक क्या कार्रवाई हुई उसका जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एसडीओ ने गत 13 जनवरी को मंगरदह गांव की एक गर्भवती महिला के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से हुई मौत मामले में जमकर फटकार लगाए। उन्होंने कहा कि महिला के साथ इस घटना में जो भी कर्मी दोषी पाए जाएंगे उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत देते हुए बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के साथ खिलवाड़ करना किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। एसडीओ ने डीएस को सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने वाले नेक नागरिकों की सूची तैयार कर जिला को भेजने का निर्देश दिया जिससे कि उन्हें प्रोत्साहन राशि दिया जा सके। एसडीओ ने कहा कि गंभीर रूप से घायल मरीजों को कल्याण विभाग की ओर से 3 हजार से लेकर 25 हजार तक दिए जाने का प्रावधान है ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों को उचित सलाह देने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, सीडीपीओ रीना साहू, विधायक प्रतिनिधि बिभुतिभूषण चौबे,अशोक सेठ, अस्पताल चिकित्सक डॉक्टर कैसर आलम, डॉ रामानुज प्रसाद, प्रधान सहायक राजेश कुमार सिन्हा, लेखा प्रबंधक करुणा कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa