भाकपा के कार्यकारी सचिव प्रेसवार्ता किया nagar


श्री बंशीधर नगर-जिले में भूमि समस्या आज भी बनी हुई है.रमना प्रखण्ड के कोरगा (सुनील मुखर्जी नगर)में लगभग 80 वर्षों से गैरमजरूआ मालिक की जमीन पर जंगल झाड़ी को साफ कर हरिजन,आदिवासी व पिछड़ी जाति के लोग रहते आ रहे हैं. जमींदारों द्वारा उक्त भूमि को हड़पने की साजिश की जा रही है.भाकपा उनके मंसूबो को सफल नही होने देगी उक्त बातें भाकपा के कार्यकारी सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने रविवार को गुलाब मेमोरियल मार्केट परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कही उन्होंने कहा कि पूर्व जमींदारों ने जमींदारी उन्मूलन के समय गलत तरीके से अपने सम्बन्धियों के नाम जमाबंदी कायम कर अपने नाम से मालबन्दी करा लिया. जबकि उस भूमि पर गरीबों का लगभग 50 इंदिरा आवास,15-20 प्रधानमंत्री आवास,10 सरकारी कूप,सामुदायिक भवन,चापानल,शौचालय, डोभा,मेड़बन्दी व टीसीबी जैसे कार्य सरकारी राशि से होते आ रहा है।यहां रहने वाले लोगो के नाम बिजली कनेक्शन भी है.राज्य परिषद सदस्य गणेश सिंह ने कहा कि जमींदारों ने विगत लगभग 10 वर्ष पूर्व उक्त भूमि को एसआर कम्पनी को बेच दिया था,लेकिन भाकपा उक्त भूमि पर कब्जा करने से एसआर कम्पनी को रोक दिया.पुनः दस वर्ष बाद मडवनिया निवासी जितेन्द्र सिंह द्वारा उक्त भूमि को हड़पने की कोशिश किया जा रहा है,भाकपा उनके कोशिशों को नाकाम कर देगी उन्होंने कहा कि जिले के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से भाकपा मांग करती है कि प्रशासन भूमाफियाओं के करतूतों पर रोक लगावे उन्होंने कहा कि भाकपा ने संकल्प लिया है कि जान दे देंगे,लेकिन जमीन नही देंगे।जिला सचिव राजकुमार राम ने कहा कि विगत 14 फरवरी को जमींदारों द्वारा कोरगा में वहां के लोगो को डराने धमकाने का जो प्रयास किया गया,पार्टी ने उसे गम्भीरता से लिया है।आगामी 15 मार्च को भाकपा प्रतिवाद मार्च व सभा का आयोजन रमना में करेगी.उन्होंने कहा कि सभा को भाकपा राज्य सचिव महेन्द्र पाठक व पूर्व सांसद सह भूमि मुक्ति आंदोलन के नेता भुवनेश्वर मेहता सहित पार्टी के कई नेता संबोधित करेंगे।प्रेसवार्ता में सुनेश्वर चंद्रवंशी, मुनारिक राम,विद्या पासवान,कृष्णा भुइयां, बच्चू भुइयां, मुन्ना भुइयां,राजकुमार भुइयां सहित अन्य उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa