श्री बंशीधर नगर: कृषि बिल के विरोध में आढ़ती दुकान बंद, चेंबर ने कि पूर्व विधायक से कृषि बिल लागू नहीं करने की मांग, ज्ञापन सौंपा
कृषि बिल को वापस नहीं लिया गया तो सभी व्यवसाई अपने प्रतिष्ठान को बंद रखेंगे: शंभूनाथ सौदागर चेंबर अध्यक्ष
श्री बंशीधर नगर:-- झारखंड सरकार द्वारा लागू किए जाने वाले कृषि विधेयक बिल के विरोध में पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर इकाई के अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा के आवास पर जाकर कृषि विद्युत बिल लागू नहीं करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि झारखंड सरकार द्वारा कृषि विभाग भी प्रस्ताव पारित किया गया है जिससे खद्दान एवं फल, आलू, प्याज पर 2% झारखंड सरकार द्वारा शुल्क लगाया जा रहा है। इस बिल से झारखंड की गरीब जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा खाद्यान्न जैसे अति आवश्यक सामग्री महंगी हो जाएगी। इसके फलस्वरूप किसान, आम जनता, उपभोक्ता एवं व्यापारी पर महंगाई की दोहरी मार पड़ेगी तथा व्यवसाय पर गिरावट आएगी। इस कानून से सभी व्यवसाय आहत है। उन्होंने कहा है कि झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार, बंगाल और उड़ीसा में इस प्रकार की मंडी शुल्क नहीं लगता है। पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर इकाई ने झारखंड प्रोडक्शन के आवाहन पर 15 फरवरी से श्री बंशीधर नगर के सभी आढ़ती व्यवसाई दुकानों को बंद रखेंगे। वहीं झारखंड में कृषि विधेयक बिल को वापस नहीं लिया गया तो आवश्यकता पड़ने पर सभी व्यवसाई अपने प्रतिष्ठान को बंद करने का भी चेतावनी दिया।