डंडई प्रखंड के डीलरों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रभारी M.O को सौंपा मांग पत्र , news

डंडई से बिंदु कुमार की रिपोर्ट
Headline- डंडई  प्रखंड के डीलरों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रभारी M.O को सौंपा मांग पत्र , कहा जनवरी और फरवरी माह का राशन का वितरण पूर्व की भांति कराई जाए
Maitter-
सरकार द्वारा नया नियम से राशन वितरण करने के निर्देश के बाद डंडई प्रखंड के डीलरों में असंतोष पैदा हो गया है। डीलर राशन वितरण को लेकर काफी चिंतित है। डीलरों का कहना है कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया ई पोस मशीन 2G है जिससे पीडीएस दुकानों पर नेटवर्क नहीं बता रहा है। जिससे डिजिटल तराजू के माध्यम से हम लोग राशन का वितरण नहीं कर पाएंगे। बताया कि मशीन पुराना होने के कारण बैटरी भी काम नहीं कर रहा है जिससे हम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और नए नियम से वितरण करना असंभव लग रहा हैं।इधर हमलोगों को डिजिटल तराजू के माध्यम से माह जनवरी 2023 से ही राशन का वितरण करने का निर्देश प्राप्त है। डिलर मुस्ताक अहमद, रामदेव राम, रामचंद्र सिंह,शारदा देवी, रामगुलाम साह, पारसनाथ प्रसाद, कृष्णा शूकला, बंसीधर बैठा, नारायण राम, राजवंती कुँवर, विजय कुमार तिवारी सहित अन्य डीलरों ने कहा कि 

हम लोगों के साथ एक बड़ी समस्या यह भी है कि सरकार के द्वारा नया नियम डिजिटल तराजू के माध्यम से लाभुकों के बीच राशन का वितरण करना है। लेकिन मेराल एफसीआई गोदाम से हम लोगों को डिजिटल तराजू के माध्यम से तौल कर राशन नहीं मिला है।ऐसे में कई दर्जन लाभुकों को राशन नहीं मिल पाएगा तो हम लोग किन लाभुकों को रासन नहीं देंगे यह एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी हैं। डीलरों ने चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से मांग किया है कि.NIC रांची द्वारा प्रतिमाह किये जा रहे आवंटन घोटाला पर अविलंब रोक लगाई जाए । प्रत्येक माह जारी मासिक आवंटन में किस माह का कटौती का समायोजन किया गया है उस आवंटन में स्पष्ट महिना अंकित किया जाए | 

कहा की प्रत्येक माह में जारी आवंटन में वितरण से वंचित कार्ड धारियों की सूची अंकित की जाए |वही.E poss मशीन एवं डिजिटल कांटा मशीन के नियमित चार्जिंग के लिए बैटरी, चार्जर, सोलर प्लेट की आपूर्ति कराई जाए | आगे मांग किया है कि E -poss में लगाने वाले रोल पेज की आपूर्ति कराई जाए| साथ ही मेराल गोदाम में ऑनलाइन डिजिटल मशीन बैठाकर उसी कांटा से तौलकर प्रत्येक माह डीलर को राशन का आपूर्ति कराई जाए| आगे मांग किया है कि प्रत्येक माह के आवंटन जारी करने के साथ ही प्रत्येक माह डीलर का मासिक कमीशन डीलर के खाते में भुगतान कर दिया जाए| आगे मांग किया है कि E पास मशीन को 4G किया जाए और बन सके तो डिजिटल तराजू को समाप्त किया जाए| गोदाम से हम सभी को मुंह वजन बोरा काटकर दिलाया जाए तथा जनवरी -फरवरी माह का वितरण पूर्व की भांति करवाई जाए। ताकि फिलहाल हमारी समस्याओं का हल निकल सके। अपनी समस्याओं को लेकर  डीलरों ने प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी चोना राम हेंब्रम को लिखित आवेदन दिया है वही उपरोक्त बिंदुओं पर अपनी मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा है। अंत में डीलरों ने प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी से आगरा किया है कि उपयुक्त बातों को ध्यान में रखते हुए विचार किया जाए तभी हम लोग सही कार्य कर सकते हैं नहीं तो वितरण का कार्य अगले माह मार्च 2023 से सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। डीलरों ने आवेदन की प्रतिलिपि डंडई प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख को भी दीया है ।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa