रामानुजाचार्य सहस्त्राब्दि जयंती स्मृति महोत्सव सह चातुर्मास्य व्रत एवं श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर आमसभा का आयोजन
श्री बंशीधर नगर-श्री रामानुजाचार्य सहस्त्राब्दि जयंती स्मृति महोत्सव सह चातुर्मास्य व्रत एवं श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर महायज्ञ समिति द्वारा रविवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय जतपुरा के प्रांगण में आम सभा का आयोजन किया गया. आमसभा में श्री बंशीधर नगर क्षेत्र के सभी गांवों के प्रमुख लोग उपस्थित थे. आम सभा की शुरुआत ब्रम्हलीन पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज एवं पूज्यपाद श्री जीयर स्वामी जी महाराज की तस्वीर रखकर विधिवतपूजन अर्चन कर की गई. आमसभा में महायज्ञ के सफल आयोजन को लेकर चर्चा किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव ने कहा कि यज्ञ की सफलता के लिए सबसे पहले हमें संकल्पित होना होगा क्योंकि बिना संकल्प के कोई कार्य पूरा नहीं होता है.उन्होंने 1993 में आयोजित श्री श्री1008 त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के चातुर्मास श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के सफल संचालन का अनुभव साझा करते हुए कई सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि 1993 में यज्ञ की पूर्णाहुति के दिन स्वयं श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज ने महायज्ञ की सफलता पर कहा था कि यह महायज्ञ अभूतपूर्व है ऐसा यज्ञ भूतो ना भविष्यति. श्री देव ने कहा कि हम श्री बंशीधर नगर वासी काफी सौभाग्यशाली है कि 30 साल के बाद पुनः उसी तरह के विराट चातुर्मास महायज्ञ का आयोजन कराने का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि यह यज्ञ प्रखंड या जिला स्तरीय नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर का यज्ञ है जिसमें विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु आएंगे. उन्होंने कहा कि इस यज्ञ की सफलता के लिए पूरे प्रखंड वासियों को संकल्पित होकर अभी से ही लग जाना होगा. आमसभा को संबोधित करते हुए राजेश प्रताप देव ने कहा कि यज्ञ की सफलता के लिए हम सब युवा तन मन धन से सहयोग करने के लिए संकल्पित है. कमेटी द्वारा जो जबाबदेही दी जायेगी उसका पूर्णतया अनुपालन के लिए तत्पर रहेंगे।आमसभा को श्यामबिहारी शुक्ला, श्रीकांत मिश्र, शिवशंकर चौबे, डॉ निशिथ नीरव, मंटू पाण्डेय, दयावंत शर्मा, कमलेश्वर पाण्डेय, तेजप्रताप पाण्डेय, हृदयानंद कमलापुरी, मथुरा पासवान, श्रीकांत चौबे, सोबरन चन्द्रवंशी, गदाधर पाण्डेय, प्रोफेसर बीडी सिंह आदि ने संबोधित किया.
मौके पर शोभनाथ शुक्ला, यज्ञ समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौबे, सचिव अवनीश शुक्ला, अमित शुक्ला, विंध्याचल शुक्ला, रजनी सिंह, अमर चौबे, ऋषि सिंह, अशोक पाण्डेय, गुलाब पाण्डेय, रामानन्द पाण्डेय, धीरेंद्र चौबे, राजेश पाण्डेय, धर्मप्रकाश, मुन्ना विश्वकर्मा, हरिहर पासवान, शम्भू राम, वीरेंद्र प्रसाद, ह्रदय नाथ चौबे, रामचंद्र चौबे, रामश्रृंगार चौबे, उमेश शुक्ला, कृष्णा सिंह, सुदेश्वर विश्वकर्मा, विभूति भूषण चौबे, अनुपम चतुर्वेदी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शारदा महेश प्रताप देव एवं मंच संचालन कमलेश पाण्डेय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिवनारायण चौबे ने किया।