महामंडलेश्वर जी महाराज शुक्रवार को सतबहिनी मेंसमिति ने सभी श्रद्धालु जनों से सतबहिनी पहुंचने की अपील kandi

महामंडलेश्वर जी महाराज शुक्रवार को सतबहिनी में
समिति ने सभी श्रद्धालु जनों से सतबहिनी पहुंचने की अपील

कांडी - मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति के तत्वावधान में आमजनों के आग्रह पर समिति के विशिष्ट स्थायी सदस्य श्री महामंडलेश्वर जी महाराज का शुक्रवार को सतबहिनी झरना तीर्थ के मुक्ताकाश में बनी उनकी कुटिया में आगमन हो रहा है। सतबहिनी विकास समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह, सचिव पं मुरलीधर मिश्र व संयोजक प्रियरंजन सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्या कुंड अयोध्या के सिद्ध पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री महंत प्रेमशंकर दास जी महाराज का शुक्रवार 24 फरवरी की सुबह सतबहिनी में आगमन हो रहा है। इस मौके पर उन्होंने समिति के सभी कोटि के सदस्यों व तमाम श्रद्धालु आम जनों से उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa