महामंडलेश्वर जी महाराज खुद बनाकर बांटते हैं औषधियुक्त महाप्रसाद kandi

महाप्रसाद का वितरण 15 को

महामंडलेश्वर जी महाराज खुद बनाकर बांटते हैं औषधियुक्त महाप्रसाद 

साकेत मिश्रा
कांडी : मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति के तत्वावधान में आमजनों के द्वारा आयोजित 23वें मानस महायज्ञ के दौरान 15 फरवरी बुधवार को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। महायज्ञ का नेतृत्व कर रहे विद्या कुंड अयोध्या के सिद्ध पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री महंत श्री प्रेमशंकर दास जी महाराज ने जानकारी देते हुए कहा कि यह औषधियुक्त महाप्रसाद वे अपने से बनाते हैं। और खुद ही वितरण करते हैं। इस महाप्रसाद से अनेक रोगों का शमन होता है। सतबहिनी विकास समिति के सचिव पं मुरलीधर मिश्र ने कहा कि इस महाप्रसाद के खाने से एक मरीज के जीभ का कैंसर ठीक हो गया था। उसके बाद से महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए हजारों की भीड़ होती है। जिन्हें कतारबद्ध तरीके से स्वयंसेवकों के द्वारा वितरण किया जाता है। समिति के अध्यक्ष समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह व सचिव पं मुरलीधर मिश्र ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से महाप्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa