कुआं के बगल में जबरदस्ती जेसीबी लगाकर खेत कोड़ने एवं सरकारी कुआं को ध्वस्त करने का काम किया गया है...... jcb

सरकारी सार्वजनिक संपत्ति कुआं के बगल में जबरदस्ती जेसीबी लगाकर खेत कोड़ने एवं सरकारी कुआं को ध्वस्त करने का काम किया गया है......

सोनू कुमार/बरवाडीह
बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत चुंगरू पंचायत के ग्राम हेहेगड़ा में सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति श्री बलदेव राम के द्वारा सरकारी कूप निर्माण जो कार्य अधूरा है इस पर जबरदस्ती जेसीबी मशीन लगाकर बगल में खेत करवा कर कुआं का भटने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने विरोध किया तो बलदेव राम ने धमकी देते हुए बोला कि हमको कोई कुछ नहीं कर सकता मेरा थाना पुलिस सब हाथ में रहता है। चुंगरु पंचायत के ग्राम हेहेगड़ा में जगजीवन राम के नाम से कूप निर्माण किया गया है। इसी पर कूप निर्माण से पहले भी जगजीवन राम और बलदेव राम के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ है।
 ग्राम हेहेगड़ा में बलदेव राम के मनमानी और रंगदारी बढ़ते जा रहा है, जगजीवन राम एक गरीब व्यक्ति है और ये किसी तरह मनरेगा का माध्यम से अपना कुआं कराया है जो कि पानी की बहुत समस्या है और इसमें बलदेव राम के द्वारा जेसीबी लगाकर कुआं तक जाने वाला रोड सहित कुआं के बगल में जेसीबी लगाकर खेत कोढ़ दिया गया है। जगजीवन राम ने अधिकारियों से गुहार लगाते हुए जांच कराने की अपील की है। एवं सरकारी संपत्ति को ध्वस्त किया गया है इस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa