वार्ड नंबर 17 विश्वकर्मा टोला में ग्रामीणों ने विधायक को आवेदन दिया jal

वार्ड नंबर 17 विश्वकर्मा टोला में जल मीनार लगने के संबंध में एसडीओ तथा विधायक को वार्ड वासियों ने दिया आवेदन।

श्री बंशीधर नगर :- बंशीधर नगर पाल्हे कला के वार्ड नंबर 17 विश्वकर्मा टोला में जल मीनार लगने के संबंध में एसडीओ तथा विधायक को वार्ड वासियों ने दिया आवेदन।
वार्ड वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान दिए हुए आवेदन के पहले भी अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दी गई थी, परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, जबकि आनेवाली ग्रीष्म ऋतु में सबसे अधिक पानी की ही समस्या बनती है, जबकि इस धरती के तीन हिस्सों में पानी ही पानी है और ऐसे में अगर सरकार ग्रामीण को कोई लाभ भी दें और वह भी उचित नहीं तब तो जिस जल मीनार का निर्माण पानी के लिए हो रहा है योजना का भी राशि पानी में ही चला जाएगा।
जल मीनार के संबंध में वार्ड वासियों ने बताया कि सरकार के राशि का यहां दुरुपयोग पूरा पूरा हो रहा है क्योंकि राजेंद्र विश्वकर्मा के घर के पास जो जल मीनार का निर्माण किया जा रहा है, उस बोर में ग्रामीण के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल सकेगी जिससे ग्रामीण को भरपूर पानी नहीं मिलने के साथ वही पानी के लिए दरबदर भटकना ही पड़ेगा।
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार का पैसा उपयोग नहीं हो पाएगा इसलिए जहां पर पर्याप्त पानी होगा उसी जगह जल मीनार लगाया जाए, ताकि इस लाभकारी योजनाओं का लाभ गरीबों के हित में पहुंच सके और हर घर जल नल से पहुंच सके। जिससे वार्ड वासियों के सभी ग्रामीणों को पानी की प्राप्ति हो सके और सरकार के इस लाभकारी योजना का लाभ जनता को मिल सके।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa