खबर छपते ही सांसद कोटे से लगा चापाकल, ग्रामीणों ने सांसद का सराहना किया।
लडू गुप्ता की रिपोर्ट
विशुनपुरा
प्रखंड के पिपरी कला पंचायत के सुदूरवर्ती गांव पातो के गौराही टोला पर पानी की भारी किल्लत की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होते ही सांसद विष्णु दयाल राम ने संज्ञान लेते हुए अपने कोटे से चापाकल निर्माण करवाये है.
जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि पुलस्त्य शुक्ला ने बताया की गौराही टोला पर पीने का पीनी की समस्या को दूर कर दी गयी है.
उन्होंने बताया कि समाचार के माध्यम से चापाकल नही लगने की जानकारी मिली थी.
जिसके बाद भाजपा मंडल इकाई विशुनपुरा की एक टीम को भेज कर सांसद कोटे से पूर्व में की गयी बोरिंग में चापाकल लगवा दिया गया है. चापाकल लग जाने से अब वहा के कोरवा, परहिया, भुइया के लोगो को पेयजल के लिए परेशान नही होना पड़ेगा. इनलोगो को पीने का पानी के लिए काफी परेशानी होती थी. लोग मिट्टी को खोद कर चुवाड़ी का पानी पीते थे. लेकिन अब चापाकल लग जाने से शुद्ध पेयजल पी पाएंगे.
मालूम हो कि प्रखंड में इस वर्ष अनुमान से बहुत कम वारिस हुई है. जिसके चलते अभी से ही इस गांव के सभी नदी नाले सूखने लगे है.
चारों ओर से पहाड़ी के बीच बसे इस टोले पर आदिम जनजाति कोरवा, परहिया व भुईयां जाती के लगभग 20 से अधिक घरों के लोग रहते है.
इस टोले पर लगभग 4 माह पूर्व सांसद कोटे से चापाकल के लिए बोरिंग करवाई गई थी. लेकिन बोरिंग में चापाकल नहीं लगाया गया था. जिस कारण लोग मिट्टी का कुंवा का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर थे.
लेकिन अब सांसद द्वारा चापाकल निर्माण करा देने से पीने का पानी की समस्या दूर हो गयी है. लोग शुद्ध पेयजल का पान कर सकेंगे.
इस टोले के लोगो ने सांसद द्वारा करायी गयी इस नेक कार्य को खूब सराहा है.