होली के त्यौहार को लेकर छिपादोहर थाना में हुई शांति समिति की बैठक। holi

होली के त्यौहार को लेकर छिपादोहर थाना में हुई शांति समिति की बैठक।


सोनू कुमार/बरवाडीह

लातेहार बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत छिपादोहर थाना परिसर में होली के त्यौहार को लेकर मंगलवार को थाना परिसर के प्रांगण में बीडीओ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय मौजूद थे। इस बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा होली का त्यौहार शांतिपूर्वक हर्ष उल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।
जिसके लिए लोगों ने सलाह दिया कि शराब पर अंकुश लगाया जाए ताकि शराब पीकर हुड़दंग ना मचाए, इसके साथ ही सुझाव दिया गया कि पेट्रोलिंग पार्टी को त्यौहार के समय पूरी तरह सक्रिय रखा जाए, कहीं से अप्रिय घटना का फोन आने पर त्वरित कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाए। रफ ड्राइव करने वाले बाइकर्स को रोका जाए। इस अवसर पर अपने संबोधन में बीडीओ ने कहा कि घाटशिला में सभी परिवार आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाता है होली का त्यौहार आप सब मिलकर मनाएं, पुलिस प्रशासन हर समय आपके साथ है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट से प्राप्त निर्देश के अनुसार रात 10:00 बजे के बाद डी जे ना बजाएं और डीजे पर अभद्र गाना का प्रयोग ना करें। नाबालिग बच्चों को बाइक चलाने ना दें। लोगों ने सलाह दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बाजार और अन्य क्षेत्रों की साफ-सफाई कराई जाए।
 स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। अधिकारियों द्वारा सभी आए हुए सुझाव पर अमल करने का आश्वासन दिया गया। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, के द्वारा बैठक में आए हुए अतिथियों एवं गणमान्य लोगों के साथ अबीर रंग लगाते हुए, कार्यक्रम को संपन्न किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार, काशी महली, दिलीप कुमार, पप्पू यादव,एवं सभी पंचायत प्रतिनिधि मुखिया लोग, साथी साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa