गढ़वा जिला के युवाओं में वैश्विक पहचान बनाने की अद्भुत क्षमता है : मोहसिन हाशमी
--------------------------------------------------------
कला एवं समाज सेवा को समर्पित संस्था पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच , नवादा (गढ़वा) द्वारा नेहरू युवा केन्द्र संगठन गढ़वा के जिला युवा पदाधिकारी मोहसिन हाशमी को सम्मान-पत्र तथा शॉल प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर स्वर्गीय ने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर मोहसिन हाशमी ने नेहरू युवा केन्द्र संगठन की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गढ़वा जिला के युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का जो अवसर उपलब्ध करवाया है उससे युवाओं ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।ऐसी सोच वाले युवा अधिकारी को यह जिला सदैव याद रखेगा। पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच मोहसिन हाशमी जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि मोहसिन हाशमी जी जैसे ऊर्जावान अधिकारी किसी भी जिले को बहुत कम ही मिला करते हैं।
गढ़वा जिले की प्रथम कवयित्री अंजलि शाश्वत ने कहा कि जिला युवा पदाधिकारी मोहसिन हाशमी जी ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से यहाँ के युवाओं में जो उत्साह भरने का कार्य किया है वह प्रेरणाप्रद है।
रंगकर्मी कौस्तुभ ने कहा कि जिला युवा पदाधिकारी के रूप में मोहसिन हाशमी जी का उत्कृष्ट कार्यकाल हम युवाओं को हमेशा याद रहेगा।
नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा पदाधिकारी मोहसिन हाशमी ने कहा कि गढ़वा में जो मुझे स्नेह व सहयोग मिला है उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। गढ़वा के युवाओं में असीम ऊर्जा के साथ-साथ अपनी प्रतिभा के बल पर वैश्विक पहचान बनाने की क्षमता भी है। आवश्यकता है उनको उचित मार्गदर्शन और अवसर उपलब्ध कराने की। उनकी उपलब्धियों से यह गढ़वा जिला ही नहीं बल्कि पूरा देश गौरवान्वित होगा। गढ़वा जिले की प्रथम कवयित्री सह रंगकर्मी अंजलि शाश्वत बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। अपनी प्रतिभा के बल पर इन्होंने जो उपलब्धि हासिल की है वह सभी के लिए अनुकरणीय है। उनकी बहुआयामी प्रतिभा उन्हें वैश्विक पहचान दिलाने में बहुत ही कारगर साबित होगी। मैं रंगकर्मी कौस्तुभ एवं पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। नेहरू युवा केंद्र संगठन के आयोजनों में हमें पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच का भरपूर सहयोग मिला है।