इस दौरान विशेष रूप से शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वाले एवं overspeeding के मामलों में माननीय न्यायालय में prosecution report जमा करना सुनिश्चित करेंगें। साथ ही सभी थाना अंतर्गत कम से कम 02 विद्यालय में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। 3. विगत माह घटित सभी महत्वपूर्ण आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए काण्डो में आवश्यक कारवाई करते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया 4. अवैध खनन की शिकायत मिलने पर तत्काल क्षेत्र के अंचलाधिकारी को सूचित करते हुए Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining, Transportation and Storage) Rules 2017 के अन्तर्गत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को राजसात हेतु प्रस्ताव अविलंब समर्पित करेंगे। 5. थाना दिवस के अवसर पर अंचल के पदाधिकारी के साथ मिलकर भूमि विवाद से संबंधित अधिक से अधिक मामलों के निपटारे पर बल दिया गया। 6. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुराने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अनुसंधान में तेजी लाएंगे एवं विशेष रूप से 05 वर्ष से अधिक लंबित कांडों का शत प्रतिशत निष्पादन वर्ष के अंत तक सुनिश्चित कराएंगे। 7. माननीय न्यायालय से निर्गत वारंट/ कुर्की, सूचनाधिकार से संबंधित मामले, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन एवं पी0जी0 पोर्टल से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया। 8. इस माह दि0-05.02.2023 की रात्रि गढ़वा जिलाअन्तर्गत डंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भिखही टोला गोबरदाहा के नन्हकु चैधरी उर्फ यशु चैधरी को अज्ञात अपराधियों द्वारा घर से अपहरण कर गाँव के उत्तर पूरब में ले जाकर बरवाही के पास खाली सुनसान जगह पर हत्या कर दिया गया था।
उक्त कांड में अज्ञात अभियुक्तों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी के लिये पु0नि0 कृष्णा कुमार साहु, अ0नि0 निरज कुमार, अ0नि0 रंजन कुमार, अ0नि0 फ्रासिंस मिंज, स0अ0नि0 सुरिन टुडू, हव0 सुरेन्द्र राम-2 एवं आरक्षी 442 निरंजन कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।